Oppo ने भारत में अपनी K-Series का नया स्मार्टफोन बुधवार को लॉन्च कर दिया। उम्मीद के मुताबिक, कंपनी ने Oppo K10 5G को 20 हजार रुपये से कम वाले सेगमेंट में लॉन्च किया है। नया ओप्पो के10 5G स्मार्टफोन 8 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आता है। फोन में 5000mAh बैटरी दी गई है। कंपनी का कहना है कि यह सबसे पतला 5G स्मार्टफोन है। इसमें अल्ट्रा-लीनियर ड्यूल स्टीरियो स्पीकर्स हैं। आइये आपको बताते हैं ओप्पो के10 5G की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स से जुड़ी सारी जानकारी।
Oppo K10 5G Price
ओप्पो के10 5G को भारत में 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज के साथ 17,499 रुपये में लॉन्च किया गया है। इस डिवाइस की बिक्री 15 जून से ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी। ओप्पो का यह स्मार्टफोन मिडनाइट ब्लैक और ओशन ब्लू कलर में आता है। फोन को एसबीआई, कोटक, ऐक्सिस और बैंक ऑफ बड़ौदा कार्ड के जरिए सेल में पहले दिन खरीदने पर 1,500 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट मिलेगा।
Oppo K10 5G: Specification
ओप्पो के10 5G में 6.5 इंच आईपीएस एलसीडी स्क्रीन दी गई है। एचडी+ रेजॉलूशन वाली स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है। डिवाइस में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 810 5G प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 8 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। ओप्पो के इस फोन में 5 जीबी वर्चुअल रैम का विकल्प भी मिलता है।
बात करें कैमरे की तो ओप्पो के10 5G में रियर पर ड्यूल कैमरा सेटअप मौजूद है। हैंडसेट में 48 मेगापिक्सल प्राइमरी और 2 मेगापिक्सल सेकंडरी सेंसर मिलते हैं। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए डिवाइस में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। सॉफ्टवेयर की बात करें तो डिवाइस ऐंड्रॉयड 12 बेस्ड कलरओएस 12.1 स्किन पर चलता है। फोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी के साथ लॉन्च किया गया है। बैटरी 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। फोन में 7.99 मिलीमीटर थिकनेस, किनारे पर फिंगरप्रिंट स्कैनर, ड्यूल-स्पीकर सेटअप के साथ आता है।
भारत में लॉन्च हुए 4G मॉडल से तुलना करें तो 5G वर्जन में ज्यादा बेहतर चिपसेट दिया गया है। 4G मॉडल ऐंड्रॉयड 11 के साथ आता है जबकि Oppo K10 5G में ऐंड्रॉयड 12 ओएस दिया गया है।