स्‍मार्टफोन बाजारों में कई कंपनियों द्वारा नए-नए फीचर्स के साथ स्‍मार्टफोन की पेशकश की जा रही है। चीनी स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी Oppo ने अपने K सीरीज के दो स्‍मार्टफोन Oppo K10 5G और Oppo K10 Pro 5G को लॉन्‍च किया है। इन दोनों ही स्‍मार्टफोन में यूजर्स को 64MP कैमरा और 80W फास्‍ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जा रहा है।

कंपनी के ये दोनों ही फोन में डॉयमंड VC लिक्‍विड कूलिंग सिस्‍टम दिया गया है। साथ ही इनमें 120Hz रिफ्रेश रेड डिस्‍प्‍ले, हाईपरबूस्‍ट गेप फ्रेम स्‍टैबिलिटी टेक्‍नोलॉजी, Qualcomm Snapdragon 888 SoC और MediaTek Dimensity 8000-Max चिपसेट दिया गया गया है। दोनों में ही 5,000mAh की बैट्री पैक दी गई है।

दोनों डिवाइस की कीमत
Oppo K10 5G को चीन में कीमत CNY 1,999 (करीब 23,400 रुपये) 8GB of RAM + 128GB वेरिएंट के लिए, जबकि 8GB RAM + 256GB के लिए कीमत CNY 2,199 (करीब 25,700 रुपये) और 12GB RAM + 256GB मॉडल की कीमत CNY 2,499 (करीब 29,200 रुपये) है। इसे दो कलर ब्‍लैक और ब्‍लू में पेश किया गया है।

वहीं Oppo K10 Pro 5G की शुरुआती कीमत CNY 2,499 (करीब 29,200 रुपये) 8GB of RAM + 128GB वेरिएंट के लिए दी गई हैं। जबकि 8GB RAM + 256GB स्‍टोरेज वेरिएंट का प्राइज CNY 2,799 (करीब 32,800 रुपये) है और 12GB RAM + 256GB स्‍टोरेज के लिए CNY 3,199 (करीब 37,500 रुपये) है।

Oppo K10 5G स्‍पेसिफिकेशन
यह फोन Android 12 के साथ ColorOS 12.1 स्‍क्रीन पर चलता है। इसमें 6.59 इंच का फुल HD+ डिस्‍प्‍ले के साथ 120Hz वेरिएबल रिफ्रेश रेट उपलब्‍ध है। यह पहला फोन है जो MediaTek Dimensity 8000-Max SoC पर संचालित है और इसे 12GB LPDDR5 से जोड़ा जा गया है। इसमें HyperBoost फुल लिंक गेम फ्रेम स्‍टैबलाइजेशन टेक्‍नोलॉजी और डॉयमंड VC लिक्‍विड कूलिंग सिस्‍टम दिया गया है। इसमें 64 MP+8MP+2MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। जबकि सेल्‍फी के लिए 16 MP का कैमरा है। इसके अलावा 5,000mAh की बैट्री के साथ 67W का सुपर फ्लैश चार्जर दिया गया है।

Oppo K10 5G Pro 5G स्‍पेसिफिकेशन
Android 12 के साथ ColorOS 12.1 स्‍क्रीन पर चलने वाला यह फोन 6.62 इंच का फुल HD+ AMOLED E4 डिस्‍प्‍ले के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट और कॉर्निंग गोरिल्‍ला ग्‍लास 5 प्रोटेक्‍शन के साथ आता है। यह Qualcomm Snapdragon 888 SoC पर संचालित है। जिसे 12 जीबी रैम के साथ जोड़ा जा सकता है। इसमें भी HyperBoost फुल लिंक गेम फ्रेम स्‍टैबलाइजेशन टेक्‍नोलॉजी और डॉयमंड VC लिक्‍विड कूलिंग सिस्‍टम दिया गया है। कैमरा में 50MP+8MP+2MP सेटअप दिया गया है। जबकि सेल्‍फी के लिए इसमें 16 MP का कैमरा है। इसमें 5000mAh की बैट्री के साथ 80W का सुपर फ्लैश चार्जिंग सपोर्ट है।