Oppo Find X9 Pro Launched: ओप्पो ने चीन में अपनी Find X9 Series के लेटेस्ट स्मार्टफोन्स लॉन्च कर दिए। Oppo Find X9 और Oppo Find X9 Pro कंपनी के नए हैंडसेट हैं। इन फोन्स को MediaTek Dimensity 9500 प्रोसेसर, 50MP Sony LYT 828 प्राइमरी कैमरा मिलता है। वहीं Pro वेरियंट में 200MP पेरिस्कोप टेलिफोटो सेंसर मौजूद हैं। जबकि स्टैंडर्ड वेरियंट में 50MP टेलिफोटो कैमरा दिया गया है। इन फोन्स में डस्ट और वाटर रेजिस्टेंट के लिए IP66, IP68 और IP69 रेटिंग्स के साथ आते हैं। ओप्पो के इन दोनों स्मार्टफोन में क्या-कुछ है खास…
Oppo Find X9 Pro, Oppo Find X9 Price
ओप्पो फाइंड एक्स9 के 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 4,399 युआन (करीब 54,300 रुपये) है। जबकि 16 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट और 12 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट को क्रमशः 4,699 युआन ( करीब 58,000 रुपये) और 4,999 युआन (करीब 61,700 रुपये) में उपलब्ध कराया गया है। वहीं 16 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट और 16 जीबी रैम व 1 टीबी स्टोरेज वेरियंट को क्रमशः 5,299 युआन (करीब 65,400 रुपये) और 5,799 युआन (करीब 71,600 रुपये) में लॉन्च किया गया है।
वहीं प्रीमियम ओप्पो फाइंड एक्स9 प्रो के 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट वेरियंट का दाम 5,299 युआन (करीब 65,400 रुपये) है। 12 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज और 16 जीबी रैम व 512GB स्टोरेज वेरियंट, 16GB रैम व 1TB स्टोरेज वेरियंट को क्रमशः 5,699 युआन (करीब 70,300 रुपये), 5,999 युआन (करीब 74,100 रुपये) और 6,699 युआन (करीब 82,700 रुपये) में उपलब्ध कराया गया है।
Oppo Find X9 Pro, Find X9 Features
ओप्पो फाइंड एक्स9 प्रो में 6.78 इंच 1.5K (2772×1272 पिक्सल) LTPO डिस्प्ले दी गई है। जबकि फाइंड एक्स9 में 6.59 इंच बड़ी 1.5K (2760×1256 पिक्सल) डिस्प्ले मिलती है। दोनों स्क्रीन 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है और 1800 निट्स ग्लोबल पीक ब्राइटनेस ऑफर करती है। स्क्रीन HDR Vivid, Dolby Vision, HDR10+ और फुल-स्क्रीन Always-On Display (AOD) फीचर सपोर्ट करती है।
Oppo Find X9 Pro और Find X9 में MediaTek Dimensity 9500 चिपसेट दिया गया है। डिवाइस में 16GB रैम और 1TB इनबिल्ट स्टोरेज का विकल्प मिलता है। इन फोन्स को Android 16 बेस्ड ColorOS 16 के साथ पेश किया गया है।
कैमरे की बात करें तो Oppo Find X9 में 50MP LYT-828 प्राइमरी सेंसर दिया गया है। हैंडसेट में 50MP Sony LYT-600 पेरिस्कोप टेलिफोटो सेंसर मिलते हैं। स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल Samsung JN5 अल्ट्रवाइड कैमरा दिया गया है। डिवाइस में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP फ्रंट कैमरा मिलता है।
Oppo Find X9 Pro में स्टैंडर्ड वेरियंट वाले ही प्राइमरी और अल्ट्रावाइड कैमरे हैं। लेकिन प्रो वेरियंट में 3x डिजिटल ज़ूम के साथ 200MP पेरिस्कोप सेंसर मिलता है। इस हैंडसेट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 50MP फ्रंट सेंसर मौजूद है।
ओप्पो फाइंड एक्स9 प्रो और फाइंड एक्स9 को पावर देने के लिए क्रमशः 7500mAh और 7025mAh बड़ी बैटरी दी गई है। बैटरी 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। जैसा कि हमने बताया कि इन हैंडसेट में IP66, IP68 और IP69 रेटिंग के साथ डस्ट और वाटर प्रोटेक्शन का दावा किया गया है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।