Oppo F23 5G Launch soon: Oppo जल्द भारत में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है। Oppo F23 5G स्मार्टफोन से जल्द पर्दा उठाया जा सकता है। उम्मीद है कि भारत में जल्द ही ओप्पो का यह स्मार्टफोन Oppo F23 Pro 5G स्मार्टफोन के साथ दस्तक देगा। आने वाले ओप्पो स्मार्टफोन, देश में 2022 में लॉन्च हो चुकी Oppo F21 Pro Series के अपग्रेड होंगे। अब लॉन्च से पहले अपकमिंग ओप्पो एफ23 5जी कीमत और स्पेसिफिकेशन्स ऑनलाइन सामने आ गए हैं। दो टिप्स्टर ने हैंडसेट की लॉन्च डेट भी लीक कर दी है।
टिप्स्टर मुकुल शर्मा (@stufflistings) ने आने वाले ओप्पो एफ23 5जी स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स और कलर ऑप्शन की जानकारी शेयर की है। वहीं टिप्स्टर ईशान अग्रवाल (@ishanagarwal24) ने भी कुछ स्पेसिफिकेशन्स और डिजाइन रेंडर शेयर किए हैं। Oppo F23 5G को भारत में 15 मई को लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। इसी दिन Oppo F23 Pro 5G स्मार्टफोन भी लॉन्च हो सकता है।
इन टिप्स्टर द्वारा लीक की गई जानकारी के मुताबिक, ओप्पो एफ23 5जी स्मार्टफोन को भारत में कूल ब्लैक और बोल्ड गोल्ड कलर ऑप्शन में पेश किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक, फोन के 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 28,999 रुपये होगी। फिलहाल फोन को दूसरे स्टोरेज ऑप्शन में उपलब्ध कराए जाने के बारे में कोई स्पष्टता नहीं है। हालांकि, फोन में 5 जीबी वर्चुअल रैम और 1 टीबी तक एक्सपेंडेबल स्टोरेज मिलने की उम्मीद है।
Oppo F23 5G Specifications
ओप्पो एफ23 5जी स्मार्टफोन में 6.72 इंच फुलएचडी+ (2400×1080 पिक्सल) डिस्प्ले हो सकती है जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ होगा। ओप्पो के इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट होने की उम्मीद है। हैंडसेट में ऐंड्रॉयड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम हो सकता है।
बात करें कैमरे की तो आने वाले Oppo F23 5G स्मार्टफोन में 64MP प्राइमरी, 2 मेगापिक्सल मोनोक्रोम और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर दिए जा सकते हैं। स्मार्टफोन में डिस्प्ले पर होल-पंच कटआउट दिया गया है जिसमें 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा स्थित है।
ओप्पो एफ23 5जी को पावर देने के लिए 5000mAh बैटरी मिलने की उम्मीद है जो 67W SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। हैंडसेट का डाइमेंशन 16.6cm x 7.6cm x 0.8cm हो सकता है। स्मार्टफोन में 3.5 एमएम ऑडियो जैक मिलने की भी उम्मीद है।