Oppo ने इस साल भारत में कई मिड-रेंज डिवाइस लॉन्च की हैं। ओप्पो की सबसे पॉप्युलर डिवाइस में Oppo F21 Pro, Oppo A55 और Oppo A77 शामिल हैं। चीनी स्मार्टफोन निर्माता ने अब इन तीनों स्मार्टफोन के दाम में कटौती कर दी है। ओप्पो एफ21 प्रो, ओप्पो ए77 और ओप्पो ए55 को 1000 रुपये तक कम दाम में खरीदा जा सकता है। जानें इन स्मार्टफोन की कीमत व फीचर्स के बारे में…

OPPO F21 Pro, OPPO A55, OPPO A77 prices cut

ओप्पो एफ21 प्रो के दाम में 1000 रुपये की कटौती की गई है। 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट आमतौर पर 22,999 रुपये में मिलता है और अब यह 21,999 रुपये में उपलब्ध है।

वहीं 6 जीबी रैम वाले ओप्पो ए55 को 14,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। जबकि 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट वाला ओप्पो ए55 14,499 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध है।

4 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वाले ओप्पो ए77 को 15,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।

OPPO F21 Pro specifications

ओप्पो एफ21 प्रो में 6.43 इंच फुलएचडी+ स्क्रीन दी गई है जिसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है। हैंडसेट में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 680 चिपसेट, 8 जीबी तक रैम व 128 जीबी एक्सपेंडेबल स्टोरेज दी गई है। हैंडसेट में 64 मेगापिक्सल वाइड-ऐंगल प्राइमरी कैमरा, 2 मेगापिक्सल सेकंडरी और 2 मेगापिक्सल मोनोक्रोम लेंस दिए गए हैं। स्मार्टफोन में 33 फास्ट चार्जिंग के साथ 4500mAh की बैटरी दी गई है।

OPPO A55 specifications

ओप्पो ए55 में 6.55 इंच आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजॉलूशन 720 x 1,600 पिक्सल है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज़ है। स्मार्टफोन में मीडियाटेक हीलियो G35 प्रोसेसर, 4 जीबी और 64 जीबी एक्सपेंडेबल स्टोरेज मिलती है। ओप्पो ए55 में ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। हैंडसेट में 50 मेगापिक्सल वाइड-ऐंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल मोनोक्रोम सेंसर मिलते हैं। ओप्पो ए55 में 18W फास्ट चार्जिंग के साथ 5000mAh बैटरी दी गई है।

OPPO A77 specfications

ओप्पो ए77 में 6.56 इंच IPS LCD डिस्प्ले दी गई है जिसका रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज़ है। फोन में 4 जीबी रैम व 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। स्मार्टफोन में मीडियाटेक हीलियो G35 प्रोसेसर दिया गया है। ओप्पो ए77 में दो रियर कैमरे दिए गए हैं। हैंडसेट में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी व 2 मेगापिक्सल सेकंडरी सेंसर मिलते हैं। डिवाइस को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।