OPPO इस महीने की 6 अप्रैल को अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है, जिसका नाम ओप्पो एफ19 है। इससे पहले कंपनी भारत में अपनी ओप्पो एफ19 सीरीज के तहत दो स्मार्टफोन ओप्पो एफ19 प्रो और ओप्पो एफ19 प्रो प्लस को लॉन्च कर चुकी है।

ओप्पो ने खुद इस बात की जानकारी साझा की है कि ओप्पो एफ19 को भारत में 6 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा। ओप्पो के इस फोन की कीमत की जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन ओप्पो ने नेपाल की साइट पर फोन को लिस्टेड कर दिया है। इन्हें भी पढ़ेंः व्हाट्सएप ला रहा है 6 नए फीचर्स, इस साल देंगे दस्तक 

ओप्पो एफ19 के स्पेसिफिकेशन

ओप्पो एफ19 में 6.43 इंच का फुलएचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। इसका रेजोल्यूशन 2400×1080 पिक्सल है। यह डिस्प्ले 60hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। इसका स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 90.8% है। साथ ही इसमें इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।

ओप्पो एफ19 का प्रोसेसर

ओप्पो का यह स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 662 चिपसेट से लैस है। साथ ही इसमें 6जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज दी है। हालांकि इसमें स्टोरेज के और भी विकल्प मिलेंगे। इसमें 3.5 एमएम का ऑडियो जैक दिया है। इस फोन में 5,000mAh की बैटरी और 33 वाट का फास्ट चार्जर दिया है।

ओप्पो एफ19 का कैमरा

ओप्पो के इस स्मार्टफोन में बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप है। इसमें प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है, जो वाइड एंगल लेंस है। जबकि 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर है। साथ ही इसमें फ्रंट पर 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया है। यह फोन एंड्रॉयड 11 बेस्ड ColorOS दिया गया है।