ओप्पो ने देश में अपनी A-Series को दो और F-Series के स्मार्टफोन की कीमत कम कर दी हैं। OPPO F19 Pro+, ओप्पो A76 और ओप्पो A54 फोन्स को सस्ते में खरीदा जा सकता है। ओप्पो ए76 को इसी साल मार्च में लॉन्च किया गया था। ओप्पो एफ19 प्रो+ और ओप्पो ए54 ने पिछले महीने भारत में एंट्री की थी। आइये बताते हैं ओप्पो के इन नए हैंडसेट की कीमतों के बारे में सबकुछ…

Oppo F19 Pro+ को पिछले साल मार्च में 25,990 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था। अब मुंबई के महेश टेलिकॉम ने खुलासा किया है कि फोन के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज एडिशन को अब 19,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। फोन के दाम में 6,000 रुपये की कीमत कटौती कर दी गई है। हैंडसेट को क्रिस्टल सिल्वर और फ्लूड ब्लैक कलर में खरीदा जा सकता है।

ओप्पो ए76 स्मार्टफोन का 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट में आता है। फोन को 17,499 रुपये में लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, हैंडसेट को अब 16,490 रुपये में लिया जा सकता है। हैंडसेट में ग्लोइंग ब्लैक और ग्लोइंग ब्लू कलर्स में उपलब्ध है।

Oppo A54 स्मार्टफोन 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट, 4 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज और 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज विकल्प में आता है। मुंबई के रिटेलर ने खुलासा किया है कि 6 जीबी रैम व 128 जीबी वेरियंट की कीमत में कटौती कर दी गई है। लॉन्च के समय इस वेरियंट को 15,990 रुपये में उपलब्ध कराया गया था लेकिन अब इसे 11,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। हैंडसेट स्टारी ब्लू, क्रिस्टल ब्लैक और मूनलाइट गोल्ड कलर में खरीदने के लिए उपलब्ध है।

बता दें कि ओप्पो के इन फोन्स की कीमतें अभी ओप्पो इंडिया की वेबसाइट या दूसरी रिटेल साइट्स पर अपडेटेड नहीं है। इससे संकेत मिलते हैं कि देश में ऑफलाइन प्लैटफॉर्म पर इन डिवाइस को नए दाम पर उपलब्ध कराया जा सकता है।