Oppo F19 Pro+ 5G, F19 Pro: चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो ने भारत में अपने दो लेटेस्ट स्मार्टफोन को लॉन्च किया है, जिसका नाम Oppo F19 Pro+ 5G और oppo F19 Pro है। कंपनी ने पहली बार F सीरीज में 5जी फोन लॉन्च किया गया है। इस सीरीज की शुरुआती कीमत 21490 रुपये है। इस सीरीज में दमदार स्मार्टफोन और 50वाट का चार्जर देखने को मिलेगा। ओप्पो के इन फोन का मुकाबला रियलमी एक्स 7 और एक्स 7 प्रो से होगा। साथ ही इसमें Xiaomi Redmi Note 10 Pro Max  शामिल हो सकता है लेकिन उसमें 5जी सपोर्ट नहीं है।

ओप्पो के इन दोनों स्मार्टफोन का मुकाबला रियलमी के तीन स्मार्टफोन के साथ होगा, जो रियलमी एक्स 7, रियलमी एक्स 7 प्रो और रियमी नारोज 30 प्रो से होगा। यह तीनों ही स्मार्टफोन 5जी हैं और कम कीमत में आते हैं। ओप्पो के इन स्मार्टफोन के आने के बाद लोगों के पास अब 5जी स्मार्टफोन के ऑप्शन बढ़ जाएंगे। ओप्पो के इन फोन में 48 मेगापिक्सल कैमरे के साथ क्वाड कैमरा सेटअप मिलेगा।

Oppo F19 Pro+ 5G, F19 Pro कीमत और सेल

ओप्पो एफ19 प्रो प्लस की कीमत भारत में 25990 रुपये रखी है, जिसमें 8GB RAM + 128GB स्टोरेज मिलती है। जबकि Oppo F19 Pro को दो वेरियंट में लॉन्च किया गया है, जिसमें से एक में 8GB RAM + 128GB स्टोरेज मिलेगी औरउसकी कीमत 21490 रुपये है, जबकि 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 23,490 रुपये है। इनकी बिक्री 17 मार्च से शुरू होगी और इसका प्री ऑर्डर शुरू किया जा चुका है।

Oppo F19 Pro+ 5G, F19 Pro स्पेसिफिकेशन

Phone NamevariantPrice
Oppo F19 Pro+8GB RAM + 128GB25,990
Oppo F19 Pro8GB RAM + 128GB21,490
Oppo F19 Pro8GB RAM + 256GB23,490.
Oppo Band Style 2,799

Oppo F19 Pro+ स्पेसिफिकेशन

Oppo F19 Pro+ में 6.4 इंच full-HD+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजोल्यूशन 1,080×2,400  पिक्सल है। इस स्क्रीन की सुरक्षा के लिए कंपनी ने कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की सुरक्षा परत दी है। यह स्मार्टफोन octa-core MediaTek Dimensity 800U चिपसेट के साथ आता है, जिसके साथ 8GB की LPDDR4X RAM मिलेगी। कैमरा सेटअप की बात करें तो इस स्मार्टफोन के रियर पैनल पर 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेटअप मिलेगा। सेकेंडरी लेंस 8 मेगापिक्सल का है, जो वाइड एंगल लेंस है। अन्य दो कैमरे 2-2 मेगापिक्सल के हैं, जिनमें से एक मैक्रो लेंस और दूसरा डेप्थ सेंसर है। साथ ही इसमें सेल्फी के लिे 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है। इसमें 4,310mAh की बैटरी है, जो 50W के फ्लैश फास्ट चार्जर को सपोर्ट करती है।

Oppo F19 Pro स्पेसिफिकेशन

Oppo F19 Pro में 6.43 इंच का AMOLED display दिया है। साथ ही इसमें क्वाड कैमरा सेटअप है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है। इस स्मार्टफोन में 4,310mAh की बैटरी दी गई है, जो 30वाट के वूक चार्जर को सपोर्ट करता है। इसमें 8जीबी तक रैम और 256जीबी तक इंटरनल स्टोरेज मिलेगी।

Oppo Band Style स्पेसिफिकेशन

Oppo Band Style में 1.1 इंच का एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जो 2.5D कर्व्ड डिस्प्ले के साथ आता है। इसमें तीन axis accelerometer, optical heart rate sensor और एक SpO2 sensor है। यह बैंड लगातार ब्लड में ऑक्सीजन स्तर को जांचती रहती है। हालांकि यह किसी मेडिकल सर्टिफिकेशन के साथ नहीं आती है। साथ ही इसमें डेली एक्टीविटी ट्रैकर दिया गया है। इसमें 100mAh की बैटरी है और कंपनी का दावा है कि यह एक बार फुल चार्ज होने के बाद 12 दिन का बैटरी बैकअप देती है।