OPPO लाया 5 कैमरे और 30 वाट के चार्जर वाला स्मार्टफोन, Oppo A93 का है अपग्रेड मॉडल
OPPO A94 से पर्दा उठा दिया है और इसमें पांच कैमरे, 30 वाट का वूक चार्जर और मीडियाटेक हेलियो पी 95 प्रोसेसर दिया गया है। एंड्रॉयड ओएस पर काम करने वाला यह स्मार्टफोन Oppo A93 का अपग्रेड मॉडल है। जानते हैं स्पेसिफिकेशन, फीचर्स, कैमरा और बैटरी के बारे में।

OPPO ने बड़ी ही शांति के साथ अपना A सीरीज के साथ नया स्मार्टफोन पेश कर दिया है। इस फोन का नाम OPPO A94 है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को यूएई स्थित आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्टेड कर दिया है। हालांकि सेल और कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है। लेकिन अन्य स्पेसिफिकेशन की जानकारी लिस्टेड हो चुकी है।
OPPO A94 का वजन 172 ग्राम है। साथ ही इसमें बड़ी डिस्प्ले 33वाट का चार्जर और कुल पांच कैमरे दिए गए हैं। कंपनी ने इसमें 90.80 प्रतिशत का स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो दिया है। आइये विस्तार से जानते हैं इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के बारे में। यह स्मार्टफोन ओप्पो ए93 का अपग्रेड मॉडल है।
OPPO A94 स्पेसिफिकेशन
ओप्पो के इस स्मार्टफोन में 6.49 इंच का एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जो फुलएचडी प्लस क्वालिटी के साथ आता है। इसमें 90.80% स्क्रीन बॉडी रेश्यो है और यह डिस्प्ले 60Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है।
OPPO A94 फीचर्स, प्रोसेसर और बैटरी
ओप्पो ए94 में MediaTek Helio P95 प्रोसेसर दिया गया है, जिसकी अधिकतम क्लॉक स्पीड 2.2GHz है। यह स्मार्टफोन 8GB रैम और 128GB ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ आता है। साथ ही इस स्मार्टफोन में 4,300mAh की बैटरी दी गई है, जो 30 वाट के वूक चार्जिंग को सपोर्ट करता है।
OPPO A94 कैमरा
OPPO A94 में कैमरा सेटअप की बात करें तो इसके बैक पैनल पर क्वाड रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का सेंसर है। साथ ही एक अल्ट्रा वाइड लेंस है और अन्य दो सेंसर हैं। इस फोन में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है, जो 85 डिग्री फील्ड व्यू को कैप्चर करता है।