OPPO F19 launched price: ओप्पो ने मंगलवार को भारत में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है, जिसका नाम ओप्पो एफ19 है। ओप्पो एफ19 के खास फीचर्स की बात करें तो इसमें 5000 एमएएच की बैटरी और 33 वाट का फ्लैश चार्जर दिया है। यह स्मार्टफोन एमोलेड फुलएचडी प्लस पंच होल डिस्प्ले के साथ आता है। यह स्मार्टफोन ओप्पो एफ19 सीरीज का हिस्सा है, जिसके अन्य दो स्मार्टफोन ओप्पो एफ19 प्रो और एफ19 प्रो प्लस को भारत में मार्च महीने में लॉन्च किया जा चुका है।
ओप्पो एफ19 स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 18,990 रुपये है, जिसमें 6जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है। इसे एक ही वेरियंट में लॉन्च किया है। यह स्मार्टफोन प्रिज्म ब्लैक और मिडनाइट ब्लू कलर में आता है। इस फोन की पहले से 9 अप्रैल को दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट और अमेजन पर होगी। साथ ही एचडीएफसी बैंड क्रेडिट कार्ड होल्डर्स को 1500 रुपये का इंस्टैंड डिस्काउंट मिलेगा।
OPPO F19 के स्पेसिफिकेशन’
ओप्पो एफ19 में 6.43 इंच का एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजोल्यूशन 1,080 x 2,400 पिक्सल है। साथ ही यह स्मार्टफोन इन इडिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ आता है। यह मोबाइल फोन Snapdragon 662 चिपसेट और 6जीबी रैम व 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। इस फोन में 5000 एमएएच की बैटरी है।
OPPO F19 Display Camera battery specs
Model name | Display | Battery | Camera | Ram, Storage | Fast charging |
OPPO F19 (CHP2219) | 6.43 inch AMOLED FHD+ Punch-Hole Display | 5000mAh | 48MP AI Triple Camera | 6GB RAM + 128GB ROM | 33W Flash Charge |
OPPO F19 का कैमरा
ओप्पो एफ19 के कैमरा सेटअप की बात करें तो इस मोबाइल फोन में बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप है, जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया जाता है। साथ ही 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर मिलेगा, जबकि 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मिलेगा। साथ ही सेल्फी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है, जो पंच होल के अंदर फिट गिया गया है।
ओप्पो एफ19 प्रो, एफ19 प्रो प्लस की कीमत
मार्च में लॉन्च हो चुके ओप्पो एफ19 प्रो और ओप्पो एफ19 प्रो प्लस इसके अपग्रेड वेरियंट है। ओप्पो एफ 19 प्रो की शुरुआती कीमत 21,490 रुपये है, जबकि ओप्पो एफ 19 प्रो प्लस की शुरुआती कीमत 25,999 रुपये है। ओप्पो एफ19 प्री बुकिंग के लिए उपलब्ध है।