Oppo F15 Sale: हैंडसेट निर्माता कंपनी ओप्पो का लेटेस्ट स्मार्टफोन ओप्पो एफ15 भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध करा दिया गया है। Oppo F15 की बिक्री ई-कॉमर्स साइट Amazon, Flipkart पर शुरू हो गई है। याद करा दें कि ओप्पो एफ15 को पिछले सप्ताह भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया था। मार्केट में इस Oppo Mobile की सीधी भिड़ंत Realme X2 और Vivo S1 Pro से होती है।

अहम खासियतों की बात करें तो Oppo F15 स्मार्टफोन में सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और फोन के पिछले हिस्से में चार रियर कैमरे हैं। आइए अब आपको ओप्पो एफ15 प्राइस, स्पेसिफिकेशन और सेल ऑफर्स के बारे में जानकारी देते हैं।

Oppo F15 Price in India

ओप्पो एफ15 के 8 जीबी रैम और 128 जीबी वेरिएंट की कीमत 19,990 रुपये है। स्मार्टफोन का सिंगल वेरिएंट मार्केट में उतारा गया है। ई-कॉमर्स साइट Flipkart और Amazon पर ओप्पो एफ15 बिक्री के लिए उपलब्ध है। फोन के दो कलर वेरिएंट हैं, लाइटनिंग ब्लैक और यूनिकॉर्न व्हाइट।

Oppo F15 Flipkart Offers

HDFC Bank क्रेडिट/डेबिट कार्ड ईएमआई ट्रांजेक्शन पर 10 प्रतिशत इंस्टेंट डिस्काउंट, फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने पर 5 प्रतिशत अनलिमिटेड कैशबैक है।

एक्सिस बैंक बज़ क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने पर 5 प्रतिशत की छूट मिलेगी। पुराना फोन एक्सचेंज करने पर 14,050 रुपये तक का डिस्काउंट, ग्राहकों की सहूलियत के लिए बिना ब्याज वाली ईएमआई की सुविधा भी है।

Oppo F15 Amazon Offers

पुराना फोन एक्सचेंज करने पर 8,950 रुपये तक का डिस्काउंट, चुनिंदा कार्ड पर ग्राहकों की सहूलियत के लिए बिना ब्याज वाली ईएमआई की सुविधा भी है। Axis Bank क्रेडिट ईएमआई ट्रांजेक्शन पर 5 प्रतिशत तक (1,000 रुपये तक) का डिस्काउंट है।

एक्सिस बैंक डेबिट ईएमआई ट्रांजेक्शन पर 10 प्रतिशत तक (1,500 रुपये तक) का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल रहा है। एचएसबीसी कैशबैक कार्ड पर 5 प्रतिशत इंस्टेंट डिस्काउंट, HDFC Bank डेबिट और क्रेडिट ईएमआई ट्रांजेक्शन पर 10 प्रतिशत इंस्टेंट डिस्काउंट (2,000 रुपये तक) मिलेगा।

Oppo F15 Features

ओप्पो एफ15 में 6.4 इंच एमोलेड फुल एचडी+ डिस्प्ले (1080×2400 पिक्सल) है। स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 90.7 प्रतिशत, आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का इस्तेमाल हुआ है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए मीडियाटेक हीलियो पी70 प्रोसेसर और ग्राफिक्स के लिए एआरएम माली जी72 जीपीयू है।

एन्हांस्ड गेमिंग अनुभव के लिए फोन गेम बूस्ट 2.0 के साथ आता है। फोन में 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज है, माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 256 जीबी तक स्टोरेज है।

सॉफ्टवेयर की बात करें तो एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित कलरओएस 6.1.2 पर चलता है। जान फूंकने के लिए 4,000 mAh की बैटरी मिलेगी, दावा किया गया है कि 5 मिनट चार्ज पर फोन 2 घंटे का टॉक टाइम देगा।

Oppo F15 Camera

ओप्पो एफ15 के पिछले हिस्से में चार रियर कैमरे हैं, 48MP प्राइमरी कैमरा सेंसर। साथ में 8MP वाइड-एंगल कैमरा सेंसर, 2MP मैक्रो कैमरा सेंसर और 2MP डेप्थ कैमरा सेंसर है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा सेंसर दिया गया है, अपर्चर एफ/2.0 है।

Oppo F15 vs Realme X2 vs Vivo S1 Pro: जानें, किस फोन के फीचर्स हैं ज्यादा दमदार