Oppo F15 Price, best smartphones under 20000: हैंडसेट निर्माता कंपनी Oppo ने अपने ओप्पो एफ15 स्मार्टफोन के नए रैम वेरिएंट को भारत में लॉन्च कर दिया है। याद करा दें की इस साल जनवरी में इस Oppo Smartphone के 8 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को लॉन्च किया था और अब इस ओप्पो मोबाइल के 4 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को उतारा गया है। आइए आपको नए रैम वेरिएंट की भारत में कीमत के बारे में जानकारी देते हैं।

Oppo F15 Features

ओप्पो एफ15 में 6.4 इंच एमोलेड फुल एचडी+ डिस्प्ले (1080×2400 पिक्सल) है। स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 90.7 प्रतिशत, आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है।

स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का इस्तेमाल हुआ है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए मीडियाटेक हीलियो पी70 प्रोसेसर और ग्राफिक्स के लिए एआरएम माली जी72 जीपीयू है।

एन्हांस्ड गेमिंग अनुभव के लिए फोन गेम बूस्ट 2.0 के साथ आता है। फोन में 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज है, माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 256 जीबी तक स्टोरेज है।

सॉफ्टवेयर की बात करें तो एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित कलरओएस 6.1.2 पर चलता है। जान फूंकने के लिए 4,000 mAh की बैटरी मिलेगी, दावा किया गया है कि 5 मिनट चार्ज पर फोन 2 घंटे का टॉक टाइम देगा।

Oppo F15 Price in India

मुंबई के नामी रिटेलर महेश टेलीकॉम के ट्वीट के अनुसार, फोन के 4 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 16,990 रुपये है। पोस्टर में फोन के दो कलर वेरिएंट नज़र आ रहे हैं, लाइटनिंग ब्लैक और यूनिकॉर्न व्हाइट।

 Oppo F15 4GB RAM Price
Oppo F15 4GB RAM Price: जानें, Oppo Mobile के बारे में (फोटो- ट्विटर/महेश टेलीकॉम)

Oppo F15 Camera

ओप्पो एफ15 के पिछले हिस्से में चार रियर कैमरे हैं, 48MP प्राइमरी कैमरा सेंसर। साथ में 8MP वाइड-एंगल कैमरा सेंसर, 2MP मैक्रो कैमरा सेंसर और 2MP डेप्थ कैमरा सेंसर है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP फ्रंट कैमरा सेंसर दिया गया है।

Non Chinese Smartphone: आज Asus ROG Phone 3 होगा भारत में लॉन्च, जानें जरूरी डिटेल्स

Samsung Days Sale का आज आखिरी दिन, इस दमदार स्मार्टफोन पर ऐसे पाएं 4000 रुपये तक का डिस्काउंट