Oppo A92s Launched, Oppo Latest Smartphone: ओप्पो के लेटेस्ट ओप्पो ए92एस स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया गया है। डिज़ाइन की बात करें तो फोन डुअल पंच-होल कटआउट के साथ उतारा गया है। फोन की खासियत फ्रंट में दिए दो सेल्फी कैमरा सेंसर हैं। आइए अब आपको फोन की अन्य खासियतों और कीमत की जानकारी देते हैं।
Oppo A92s Specifications
ओप्पो ए92एस में 6.57 इंच फुल-एचडी+ (1080 x 2400 पिक्सल) डिस्प्ले है, रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ और आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए 2.0 गीगाहर्ट्ज़ MediaTek Dimensity 800 5जी ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 8 जीबी तक रैम और 128 जीबी स्टोरेज है।
सॉफ्टवेयर की बात करें तो Oppo ब्रांड का यह लेटेस्ट फोन एंड्रॉयड 10 (Android 10 Smartphones) पर आधारित कलरओएस 7 (ColorOS 7) पर चलता है।
बैटरी क्षमता की बात करें तो फोन में 4,000 mAh की बैटरी जान फूंकने का काम करती है, यह 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। सिक्योरिटी के लिए फोन के साइड में फिंगरप्रिंट सेंसर को जगह मिली है।
कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ वर्जन 5, यूएसबी टाइप-सी, 3.5 मिलीमीटर ऑडियो जैक, जीपीएस, ग्लोनॉस, डुअल 4जी वीओएलटीई/ 5जी (SA/ NSA) आदि शामिल है।
Oppo A92s Camera
ओप्पो ए92एस में कुल 6 कैमरे दिए गए हैं, फोन के बैक पैनल पर क्वाड रियर कैमरा सेटअप और फ्रंट में दो कैमरा सेंसर दिए गए हैं। फोन के पिछले हिस्से में 48MP Sony IMX586 प्राइमरी कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/1.7 है।

साथ में 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा सेंसर, 2MP पोर्ट्रेट कैमरा सेंसर और 2MP मैक्रो कैमरा सेंसर शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP Sony IMX471 कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/2.0 और 2MP डेप्थ कैमरा सेंसर मिलेगा। फोन की लंबाई-चौड़ाई 163.8 x 75.5 x 8.1 मिलीमीटर और वज़न 184 ग्राम है।
Oppo A92s Price
ओप्पो ए92एस के 6 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2,199 चीनी युआन (लगभग 23,780 रुपये) है। वहीं, 8 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वाले टॉप वेरिएंट की कीमत 2,499 चीनी युआन (लगभग 27,030 रुपये) है। फोन के दो कलर वेरिएंट उतारे गए हैं, ब्लैक और व्हाइट।
अनलिमिटेड कॉलिंग, 500GB डेटा और DTH का फायदा, Airtel के इस एक प्लान में मिलेंगे ढेरों बेनिफिट्स
कोरोना-काल में Google Pay Offer, 199 रुपये के रिचार्ज पर पाएं 101 रुपये का कैशबैक, जानें कैसे