Oppo A9 2020 Price, Oppo Mobile, Amazon, smartphones under 20000: अगर आप भी Oppo ब्रांड के ओप्पो ए9 2020 स्मार्टफोन को खरीदने का विचार कर रहे हैं तो आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि इस Oppo Phone की कीमत 3,000 रुपये तक कम कर दी गई है। आइए आपको ओप्पो स्मार्टफोन के फीचर्स और नई कीमत की जानकारी देते हैं।

Oppo A9 2020 specifications

डिस्प्ले: ओप्पो ए9 2020 स्मार्टफोन में 6.5 इंच की स्क्रीन (1600 x 720 पिक्सल) दी गई है। फोन के फ्रंट पैनल पर वाटरड्रॉप नॉच है, बता दें कि स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास 3+ प्रोटेक्शन का इस्तेमाल किया गया है।

Oppo A9 2020 processor, रैम और स्टोरेज: स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए ओप्पो ए9 2020 में स्नैपड्रैगन 665 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 8 जीबी तक रैम और 128 जीबी स्टोरेज है। माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 256 जीबी तक बढ़ाना संभव है। ग्राफिक्स के लिए ऐड्रेनो 612 जीपीयू भी है।

बैटरी क्षमता: फोन में जान फूंकने के लिए 5,000 एमएएच की दमदार बैटरी मिलेगी। सिक्योरिटी के लिए फोन के पिछले हिस्से पर फिंगरप्रिंट सेंसर को जगह मिली है।

सॉफ्टवेयर: Oppo Smartphone एंड्रॉयड 9.0 पाई पर आधारित कलरओएस 6.0.1 पर चलता है।

Oppo A9 2020 Camera

ओप्पो ए9 2020 के बैक पैनल पर क्वाड रियर कैमरा सेटअप है। इसमें 48MP प्राइमरी कैमरा सेंसर है। साथ में 8MP अल्ट्रा वाइड-एंगल कैमरा सेंसर, 2MP मोनोक्रोम कैमरा सेंसर और 2MP डेप्थ कैमरा सेंसर शामिल है। सेल्फी के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा सेंसर दिया गया है।

Oppo A9 2020 Price in India

ओप्पो ए9 2020 स्मार्टफोन की कीमत में 3,000 रुपये की कटौती की गई है। ओप्पो ए9 2020 के 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 15,990 रुपये के बजाय अब 12,990 रुपये में बेचा जाएगा।

वहीं, 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 18,990 रुपये के बजाय 18,490 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इसका मतलब 8 जीबी रैम वेरिएंट 500 रुपये तो वहीं 4 जीबी रैम 3000 रुपये सस्ता हुआ है।

Oppo A9 2020 Price: Oppo Mobile के बारे में जानें (फोटो- ट्विटर/महेश टेलीकॉम)

8 जीबी रैम वेरिएंट तो नई कीमत के साथ Amazon पर लिस्ट कर दिया गया है। वहीं 4 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत में कटौती की जानकारी मुंबई के नामी रिटेलर महेश टेलीकॉम ने ट्वीट के जरिए दी है। इसका मतलब ऑफलाइन मार्केट में 4 जीबी रैम वेरिएंट तीन हजार रुपये तक सस्ता हुआ है।

Realme Narzo 10A और Realme C3 बजट स्मार्टफोन्स हुए महंगे, जानें नई कीमतें