Oppo A78 Launched: ओप्पो ने भारत में मंगलवार (1 अगस्त 2023) को अपनी A-Series का लेटेस्ट 4G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। Oppo A78 स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा, 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा और 8 जीबी रैम जैसे फीचर्स दिए गए हैं। ओप्पो ए78 हैंडसेट को देश में दो कलर्स में उपलब्ध कराया गया है। Oppo के इस लेटेस्ट स्मार्टफोन में क्या-कुछ है खास? जानें कीमत व सारे फीचर्स के बारे में…
Oppo A78 कीमत और उपलब्धता
ओप्पो ए78 स्मार्टफोन के 8 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरियंट को 17,499 रुपये में लॉन्च किया गया है। यह फोन एक्वा ग्रीन और मिस्ट ब्लैक कलर ऑप्शन में खरीदने के लिए उपलब्ध है। हैंडसेट को कंपनी के ऑनलाइन स्टोर, फ्लिपकार्ट और रिटेल चैनल से खरीदा जा सकता है।
Oppo A78 स्पेसिफिकेशन्स
ओप्पो ए78 स्मार्टफोन में 6.42 इंच फुलएचडी+ (1,080 x 2,400 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है। हैंडसेट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए इस हैंडसेट में एड्रेनो 610GPU दिया गया है। फोन में 8 जीबी रैम दी गई है। ओप्पो का यह फोन ड्यूल-सिम सपोर्ट करता है और ऐंड्रॉयड बेस्ड ColorOS 13.1 स्किन पर चलता है।
Oppo A78 स्मार्टफोन में 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5, जीपीएस और ए-जीपीएस कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। हैंडसेट में 3.5 एमएम हेडफोन जैक दिए गए हैं। ओप्पो का यह फोन यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के साथ आता है। फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 67W SuperVOOC चार्जिंग सपोर्ट करती है। ओप्पो के इस स्मार्टफोन का डाइमेंशन 160×73.2×7.9mm और वजन 180 ग्राम है।
फोटो और वीडियो के लिए Oppo A78 स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा दिया गया है। यस्मार्टफोन में 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर भी मिलता है जो अपर्चर एफ/2.4 और 89-डिग्री फील्ड ऑफ व्यू के साथ आता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में अपर्चर एफ/2.0 के साथ 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मौजूद है।