Oppo A57 (2022) स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। ओप्पो का यह नया हैंडसेट 5000mAh की बैटरी के साथ आता है और इसमें 33W SuperVOOC चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। इसके अलावा ओप्पो ए57 (2022) में 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा भी दिया गया है। ओप्पो के इस फोन को पिछले महीने थाईलैंड में लॉन्च किया गया था। जानते हैं ओप्पो के इस लेटेस्ट फोन की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में सबकुछ…

Oppo A57 (2022) price
चीनी कंपनी ने नए ओप्पो ए57 (2022) को भारत में सिंगल 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज के साथ 13,999 रुपये में लॉन्च किया है। यह स्मार्टफोन फिलहाल कंपनी की वेबसाइट पर ग्लोइंग ग्रीन और ग्लोइंग ब्लैक कलर ऑप्शन में खरीदने के लिए उपलब्ध है।

Oppo A57 (2022) specifications
Oppo A57 (2022) स्मार्टफोन में 6.56 इंच स्क्रीन दी गई है। एचडी+ रेजॉलूशन (1,612×720 पिक्सल) वाली स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 60 हर्ट़्ज है। फोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 33W SuperVOOC चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। हैंडसेट में 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज का विकल्प मिलता है। फोन में 4 जीबी तक रैम एक्सटेंड करने का विकल्प मिलता है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। ओप्पो ने फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटके हीलियो G35 प्रोसेसर दिया है।

ओप्पो के इस लेटेस्ट फोन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जो 13 मेगापिक्सल प्राइमरी व 2 मेगापिक्सल मोनो लेंस के साथ आता है। हैंडसेट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। दोनों कैमरों से 30fps पर 1080 पिक्सल तक वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं। ओप्पो का यह फोन ColorOS 12.1 के साथ आता है।

नए ओप्पो ए57 (2022) में फिंगरप्रिंट और फेस अनलॉक फीचर दिए गए हैं। कनेक्टिविटी के लिए हैंडसेट में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, 3.5 एमएम हेडफोन जैक, ब्लूटूथ, 4G, जीपीएस और ड्यूल-सिम जैसे फीचर्स मिलते हैं। फोन में जियोमैग्नेटिक, लाइट, प्रॉक्सिमिटी, एक्सीलेरोमीटर और ग्रेविटी सेंसर दिए गए हैं।