Oppo A5 2020 Price Cut: ओप्पो ए5 2020 खरीदने की चाहत रखने वालों के लिए काम की खबर है। Oppo ब्रांड के इस स्मार्टफोन की कीमत में एक बार फिर कटौती की गई है। Oppo A5 2020 के 4 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत में 1,000 रुपये तो वहीं ओप्पो ए5 2020 के 3 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत में 500 रुपये की कटौती हुई है। आइए आपको इस Oppo Smartphone की नई कीमत के बारे में जानकारी मुहैया कराते हैं।

Oppo A5 2020 नई कीमत के साथ कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट किया जा चुका है। याद करा दें कि पिछले साल सितंबर में लॉन्च के बाद से ओप्पो ए5 2020 की कीमत में दूसरी बार कटौती हुई है। ओप्पो ब्रांड के इस स्मार्टफोन के 3 जीबी रैम वेरिएंट को अब 11,490 रुपये तो वहीं इसके 4 जीबी रैम वेरिएंट को 12,990 रुपये में खरीदा जा सकेगा।

याद रहे कि पिछली बार कटौती के बाद Oppo A5 2020 के 3 जीबी रैम वेरिएंट को 11,990 रुपये तो वहीं इसके 4 जीबी रैम वेरिएंट को 13,990 रुपये में बेचा जा रहा था। इसका मतलब 3 जीबी रैम वेरिएंट अब 500 रुपये तो वहीं 4 जीबी रैम वेरिएंट 1,000 रुपये सस्ता हो गया है। ओप्पो ए5 2020 नई कीमत के साथ ई-कॉमर्स साइट अमेज़न (Amazon) इंडिया पर भी लिस्ट है। ओप्पो ए5 2020 के दो कलर वेरिएंट हैं, मिरर ब्लैक और डेजलिंग व्हाइट।

Amazon Offers: ओप्पो ए5 2020 के साथ मिलने वाले ऑफर्स की बात करें तो पुराना फोन एक्सचेंज करने पर डिस्काउंट, ग्राहकों की सहूलियत के लिए बिना ब्याज वाली ईएमआई की सुविधा, ICICI Bank क्रेडिट ईएमआई ट्रांजेक्शन पर 5 प्रतिशत ( 1,500 रुपये तक) का इंस्टेंट डिस्काउंट और आईसीआईसीआई बैंक डेबिट कार्ड ईएमआई ट्रांजेक्शन पर 10 प्रतिशत ( 1,500 रुपये तक) का इंस्टेंट डिस्काउंट है।

Oppo A5 2020 Specifications: फोन में 6.5 इंच एचडी+ डिस्प्ले (1600 x 720 पिक्सल) है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर के साथ ग्राफिक्स के लिए ऐड्रेनो 612 जीपीयू का इस्तेमाल हुआ है। सॉफ्टवेयर की बात करें तो ओप्पो ब्रांड का यह फोन एंड्रॉयड 9 पाई (Android 9 Pie) पर आधारित कलरओएस 6.0.1 पर चलता है। बैटरी क्षमता की बात करें तो फोन में जान फूंकने के लिए 5,000 एमएएच बैटरी मिलेगी जो रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।

Oppo A5 2020 Camera: ओप्पो ए5 2020 के पिछले हिस्से में क्वाड रियर कैमरा सेटअप है, इसमें 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर है। साथ में अल्ट्रा-वाइड लेंस के साथ 8 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर, 2 मेगापिक्सल का तीसर कैमरा सेंसर और 2 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट कैमरा सेंसर है। सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी है।