Oppo A5 2020: हैंडसेट निर्माता कंपनी ओप्पो ने सितंबर माह में ओप्पो ए5 2020 के साथ Oppo A9 2020 को भी भारत में लॉन्च किया था और अब कंपनी ने Oppo A5 2020 के नए वेरिएंट को मार्केट में उतार दिया है। ओप्पो ए5 2020 का नया वेरिएंट कितने जीबी रैम और स्टोरेज वेरिएंट के साथ उतारा गया है और इसकी कीमत क्या है, साथ ही इसे कहां से खरीदा जा सकेगा। आइए अब आपको इस बात की जानकारी मुहैया कराते हैं।

Oppo A5 2020 Price in India: द मोबाइल इंडियन की खबर के अनुसार, ओप्पो ए5 2020 का नया 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट भारत में लॉन्च कर दिया गया है और भारत में नए वेरिएंट की कीमत 14,990 रुपये तय की गई है।

याद करा दें कि लॉन्च के दौरान केवल 3 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट और 4 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को उतारा गया था और इनकी कीमत क्रमश: 12,490 रुपये और 13,990 रुपये है। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि Oppo A5 2020 को चुनिंदा ऑफलाइन स्टोर्स से खरीदा जा सकता है।

Oppo A5 2020 Specifications: ओप्पो ए5 2020 स्पेसिफिकेशन की बात करें तो फोन में 6.5 इंच वाटरड्रॉप डिस्प्ले (1600 x 720 पिक्सल) है। स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला 3+ का इस्तेमाल किया गया है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर के साथ ग्राफिक्स के लिए ऐड्रेनो 612 जीपीयू का इस्तेमाल हुआ है।

माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 128 जीबी तक बढ़ाना संभव है। सिक्योरिटी के लिए फोन फेस अनलॉक और फिंगरप्रिंट सेंसर सपोर्ट के साथ आता है। बैटरी क्षमता की बात करें तो फोन में 5000 एमएएच की बैटरी मिलेगी।

Oppo A5 2020 Camera: कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन के पिछले हिस्से में चार रियर कैमरे दिए गए हैं, इसमें 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर, साथ में 119 डिग्री अल्ट्रा-वाइड लेंस के साथ 8 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर, 2 मेगापिक्सल का तीसर कैमरा सेंसर और 2 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट कैमरा सेंसर है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी है।