Oppo A38 Launched: ओप्पो ने अपनी A-Series का लेटेस्ट स्मार्टफोन ओप्पो ए38 चुपचाप लॉन्च कर दिया है। UAE में लॉन्च हुए नए ओप्पो ए38 को कंपनी ने अपनी UAE की वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया है। हालांकि, अभी तक कंपनी ने Oppo A38 की कीमत की जानकारी नहीं दी है। ओप्पो के इस फोन में 6.56 इंच IPS LCD डिस्प्ले, 64GB इनबिल्ट स्टोरेज जैसे फीचर्स दिए गए हैं। आपको बताते हैं लेटेस्ट ओप्पो फोन के बारे में विस्तार से…

Oppo A38 स्पेसिफिकेशन्स

ओप्पो ए38 में 6.56 इंच IPS LCD डिस्प्ले दी गई है जो एचडी+ रेजॉलूशन (720 x 1612 पिक्सल) ऑफर करती है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है। यह फोन 720 निट्स की अधिकतम ब्राइटनेस ऑफर करती है। ओप्पो का कहना है हैंडसेट में स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 89.90 प्रतिशत है। Oppo A38 का डाइमेंशन 163.74 x 75.3 x 8.16mm और वज़न 190 ग्राम है।

ओप्पो के इस स्मार्टफोन में मीडियाटेक हीलियो G85 चिपसेट मिलता है। फोन में 4GB रैम दी गई है। हैंडसेट में 33W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग के साथ 5000mAh की बैटरी मिलती है। डिवाइस में 64 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। स्मार्टफोन में डुअल सिम, 4G VoLTE, वाई-फाई, जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, 3.5एमएम ऑडियो जैक और फिंगरप्रिंट सेंसर जैसी खूबियां दी गई हैं।

Oppo A38 में रियर पर अपर्चर एफ/1.8 और ऑटोफोकस सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरे के साथ 2 मेगापिक्सल पोर्ट्रेट लेंस दिए गए हैं। फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। हैंडसेट के फ्रंट व रियर कैमरे से 30fps पर 1080 पिक्सल वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है।

OPPO A38 कीमत

फिलहाल ओप्पो ए38 की कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं मिली है। डिवाइस को ग्लोइंग ब्लैक और ग्लोइंग गोल्ड कलर में लॉन्च किया गया है। उम्मीद है कि जल्दी ही ओप्पो के इस फोन को मल्टीपल एशियाई मार्केट जैसे भारत में इसी महीने लॉन्च किया जाएगा।