Oppo ने अपनी A-Series का नया फोन मलेशिया में लॉन्च कर दिया है। Oppo A17 स्मार्टफोन कंपनी के पिछले साल आए ए16 का अपग्रेड वेरियंट है। ओप्पो ए17 में 6.56 इंच एचडी+ स्क्रीन दी गई है। लेटेस्ट ओप्पो फोन की सबसे अहम खासियत है इसमें दिया गया 50 मेगापिक्सल रियर कैमरा, फॉक्स लेदर वाला रियर पैनल और 5000mAh की बैटरी। आपको बताते हैं नए ओेप्पो फोन से जुड़ी सारी अहम जानकारी…
Oppo A17 Price in India
ओप्पो ए17 को लेक ब्लू और मिडनाइट ब्लैक कलर में उपलब्ध कराया गया है। ओप्पो के इस फोन को मलेशिया में 599MYR (करीब 10,600 रुपये) में लॉन्च किया गया है। यह स्मार्टफोन मलेशिया में बिक्री के लिए उपलब्ध है।
Oppo A17 Specifications
ओप्पो ए17 में 6.56 इंच एचडी+ (1612 × 720 पिक्सल) डिस्प्ले दी गई है। डिस्प्ले पर वॉटरड्रॉप नॉच मिलती है जिसमें सेल्फी कैमरा मौजूद है। फोन में 2.3 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G35 12nm प्रोसेसर दिया गया है। हैंडसेट में ग्राफिक्स के लिए IMG PowerVR GE8320 GPU मिलता है। ओप्पो के इस स्मार्टफोन में 4 जीबी रैम व 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में 4GB तक अतिरिक्त वर्चुअल रैम का विकल्प भी मिलता है।
ओप्पो का यह लेटेस्ट स्मार्टफोन ड्यूल सिम सपोर्ट करता है। हैंडसेट में ऐंड्रॉयड 12 के साथ ColorOS 12.1 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है। ओप्पो ए17 को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है। स्मार्टफोन में साइड पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
ओप्पो ए17 में 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ, जीपीएस/ग्लोनास, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं। ओप्पो के इस फोन में 3.5 एमएम ऑडियो जैक और एफएम रेडियो मिलते हैं। हैंडसेट का डाइमेंशन 164.2 x 75.6 x8.3 मिलीमीटर और वज़न 189 ग्राम है। ओप्पो का यह हैंडसेट अपर्चर एफ/1.8 के साथ 50MP रियर कैमरा, अपर्चर एफ/2.8 के साथ 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर के साथ आता है। सेल्फी और वीडियो के लिए फोन में 5 मेगापिक्सल फ्रंट सेंसर मिलता है।