आखिरकार देश में 5G Network का इंतजार खत्म होने वाला है। अब साफ हो गया है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश में 1 अक्टूबर को इंडिया मोबाइल कॉन्ग्रेस में 5G सर्विस लॉन्च करेंगे। इससे पहले यूनियन इलेक्ट्रॉनिक्स ऐंड इन्फर्मेशन टेक्नोलॉजी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा था कि सरकार का लक्ष्य है कि पूरे देश में 2 साल के अंदर 5G कनेक्टिविटी मिलेगी।
सरकार ने मिड-अगस्त में टेलिकॉम सर्विस प्रोवाइडर एयरटेल, रिलायंस जियो और वोडाफोन आइडिया (Vi) को 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी का आयोजन किया था। सरकार ने टेलिकॉम कंपनियों से जल्द से जल्द देश में 5G सर्विस रोलआउट की तैयारी करने को कहा था। स्पेक्ट्रम नीलामी के बाद अब देश में हाई-स्पीड 5G टेलिकॉम सर्विस रोलआउट अंतिम चरण में है।
स्मार्टफोन यूजर को क्या होंगे 5G से फायदे?
4G और 4G LTE से तुलना करें तो मोबाइल फोन पर 5G ज्यादा तेजी से काम करेगा। स्मार्टफोन यूजर मिनटों की जगह सेकंड्स में मूवी, वीडियो और म्यूजिक डाउनलोड कर पाएंगे। 5G में यूजर्स को 20Gbps की स्पीड मिलेगी जिससे एडवांस वेब कॉन्फ्रेन्सिंग जैसी सर्विसेज और बेहतर होंगी। इसके अलावा ज्यादा बैंडविथ के साथ यूजर्स तेजी से डेटा को ट्रांसफर कर पाएंगे। मोबाइल फोन यूजर्स 5G नेटवर्क मिलने के बाद बेहतर और तेज इंटरनेट कनेक्शन का फायदा ले सकेंगे।
5G क्या है और यह मौजूदा 3G, 4G सर्विस से किस तरह अलग है?
5G, मोबाइल नेटवर्क की पांचवीं-जेनरेशन है जिसमें बहुत तेज स्पीड पर डेटा ट्रांसमिट होता है। 3G और 4G की तुलना मे, 5G बहुत लो लैटेंसी के साथ अलग-अलग सेक्टर में यूजर एक्सपीरियंस को बढ़ाएगा। लो लैटेंसी के साथ मैसेज डिलीवर होने के प्रोसेस में बहुत कम वक्त लगता है।
5G रोलआउट के साथ, माइनिंग, वेयरहाउसिंग, टेलिमेडिसिन और मैन्युफैक्चरिंग समेत कई दूरे सेक्टर में रिमोट डेटा मॉनिटरिंग में और ज्यादा डिवेलपमेंट होने की उम्मीद है।
5G स्पेक्ट्रम नीलामी में कौन थे भागीदार?
5G स्पेक्ट्रम नीलामी में रिलायंस जियो, अडानी ग्रुप, भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया चार बड़ी कंपनियों ने हिस्सा लिया था।
5G स्पेक्ट्रम नीलामी से सरकार को कितना रेवेन्यू मिला?
डिपार्टमेंट ऑफ टेलिकॉम को हाल ही में आयोजित हुई स्पेक्ट्रम नीलामी से 1.50 लाख करोड़ रुपये का फायदा मिला।
5G नेटवर्क स्पीड
5G सर्विस को लेकर उम्मीद है कि यह 4G से 10 गुना ज्यादा तेज होगी।
5G नेटवर्क रोलआउट
हाई-स्पीड 5G टेलिकॉम सर्विस को लेकर उम्मीद है कि साल 2022 के आखिर देश के बड़े शहरों में कनेक्टिविटी मिल जाएगी।
बता दें कि रिलायंस जियो ने पिछले महीने ही ऐलान किया था कि देश के बड़ी शहरों- दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में दिवाली 2022 तक 5G टेलिकॉम सर्विस लॉन्च हो जाएगी। इसके बाद, दिसबंर 2023 तक देश के हर शहर, कसबे, गांव तक 5G कनेक्टिविटी पहुंचेगी।