चीनी स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी ने भारत में अपना सस्‍ता कीमत वाला स्‍मार्टफोन पेश कर दिया है। यह Oppo A16e फोन है, जो कम कीमत में अधिक फीचर्स लेकर आ रहा है। सस्‍ते में आने वाला यह स्‍मार्टफोन MediaTek chipset के साथ 4GB रैम से जोडता है। इसकी बैटरी पूरे दिन तक चलने वाली है।

भारत में Oppo A16e की कीमत
Oppo स्‍मार्टफोन की शुरूआती कीमत भारत में 9,990 रुपये है, जो 3GB रैम/32GB स्‍टोरेज के लिए उपलब्‍ध है। वहीं इस फोन में 4GB/64GB वेरिएंट भी दिया गया है, जिसकी भारत में कीमत 11,990 रुपये रखी गई है।

Oppo A16e स्‍पेसिफिकेशन
इसके प्रोसेसर की बात करें तो इसमें MediaTek Helio P22 SoC दिया गया है, जो 4GB के LPDDR4X RAM से जोड़ा जाता है। यह फोन eMMC 5.1 के 64GB स्‍टोरेज की भी पेशकश करता है। लेकिन आप चाहें तो इसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 1TB तक एक्‍सपेंड कर सकते हैं। Oppo A16e फोन शीर्ष पर Android 11 के साथ ColorOS 11.1 द्वारा संचालित है।

Oppo A16e कैमरा
Oppo A16e में सिंगल 13 MP रियर कैमरा और एक 5 MP का सेल्‍फी कैमरा वाटरड्रॉप नॉच के साथ सामने की ओर दिया जा रहा है। यह फोन 4,230 mAh की बैटरी पैक की पेशकश करती है। इसके अलाव इसमें Micro-USB port दिया गया है। Oppo A16e का डिस्‍प्‍ले 6.52-inch HD+ पैनेल 20:9 आसपेक्‍ट रेसियों और गोरिला ग्‍लास 3 प्रोटेक्‍शन के साथ आता है।

कनेक्टिविटी विकल्‍पों की बात करें तो इस फोन में 4G LTE, Wi-Fi, Bloototh, a headphone jack, a Micro-USB port और अन्‍य के साथ आता है। Oppo A16e फोन तीन कलर वेरिएंट की पेशकश करता है। जिसमें Midnight Black, Blue और White कलर श‍ामिल हैं।