Best Smartphones under 15000: हैंडसेट निर्माता कंपनी Oppo का लेटेस्ट स्मार्टफोन Oppo A15 भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इस नए ओप्पो स्मार्टफोन की कुछ अहम खासियतों की बात करें तो फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और वाटरड्रॉप डिस्प्ले नॉच है।

इस Oppo Mobile फोन में कंपनी ने आई प्रोटेक्शन भी दिया है, इसे लेकर दावा किया गया है कि फोन ब्लू लाइट को फिल्टर करने में मदद करता है। आइए आपको Oppo A15 की भारत में कीमत और फीचर्स के बारे में जानकारी देते हैं।

Oppo A15 Specifications

सॉफ्टवेयर और डिस्प्ले: डुअल-सिम (नैनो) वाला ओप्पो ए15 स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित कलरओएस 7.2 पर काम करता है। फोन में 6.52 इंच एचडी+ (720×1,600 पिक्सल) स्क्रीन दी गई है।

प्रोसेसर, रैम और स्टोरेज: स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए मीडियाटेक हीलियो पी35 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज है, माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 256 जीबी तक बढ़ाना संभव है।

कनेक्टिविटी: फोन में वाई-फाई, 4जी एलटीई, जीपीएस/ए-जीपीएस, ब्लूटूथ वर्जन 5.0, माइक्रो-यूएसबी और 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक शामिल है। सिक्योरिटी के लिए फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर को जगह मिली है।

कैमरा: ओप्पो ए15 में तीन रियर कैमरे दिए गए हैं, इसमें 13 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा सेंसर है। साथ में 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा सेंसर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा सेंसर मिलेगा। सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर भी है।

ये भी पढ़ें- 5 कैमरे और पंच-होल डिस्प्ले वाला Vivo Y30 हुआ 1000 रुपये सस्ता, जानें नई कीमत और खासियतें…

बैटरी: इस Oppo Phone में 4,230 एमएएच की बैटरी है और यह 10 वॉट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

डाइमेंशन: ओप्पो ए15 की लंबाई-चौड़ाई 164x75x8 मिलीमीटर और वज़न 175 ग्राम है।

ये भी पढ़ें- Vivo V20 vs OnePlus Nord: 25 हजार से कम में कौन सा फोन ज्यादा दमदार, जानें सबकुछ

Oppo A15 Price in India

ओप्पो ए15 के 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 10,990 रुपये तय की गई है। फोन की बिक्री जल्द शुरू होगी। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें की फोन के दो कलर वेरिएंट उतारे गए हैं, डायनामिक ब्लैक और मिस्ट्री ब्लू।