chatGPT Go Subscription Launched in india: OpenAI ने आज (19 अगस्त 2025) ChatGPT Go नाम का नया सब्सक्रिप्शन प्लान भारत में लॉन्च किया है। इसकी कीमत 399 रुपये प्रति माह रखी गई है। इस नए प्लान के जरिए कंपनी का इरादा भारत के तेजी से बढ़ते यूज़र बेस के लिए एडवांस्ड AI टूल्स को और अधिक सुलभ बनाना है।

गौर करने वाली बात है कि ओपनएआई के लिए भारत ChatGPT का दूसरा सबसे बड़ा बाजार है। बड़ी संख्या में छात्र, नौकरीपेशा, कारोबारी और क्रिएटर्स यहां जमकर चैटजीपीटी का इस्तेमाल कर रहे हैं। ये यूजर्स लर्निंग, क्रिएटिविटी, प्रॉब्लम सॉल्विंग समेत कई सारी एक्टिविटीज के लिए AI चैटबॉट का सहारा ले रहे हैं। यही वजह है कि अब अपने यूजर बेस को और बढ़ाने के लिए OpenAI ने एक एंट्री-लेवल सब्सक्रिप्शन के तौर पर ChatGPT Go को लॉन्च किया है ताकि उन यूजर्स तक भी नए फीचर्स पहुंच सकें जिनके पास दूसरे महंगे प्लान नहीं हैं।

ट्विटर के पूर्व सीईओ पराग अग्रवाल ने लॉन्च किया नया स्टार्ट अप ‘पैरेलल वेब सिस्टम’, AI पर है फोकस

ChatGPT Go: मुख्य फीचर्स क्या हैं?

ChatGPT Go सब्सक्राइबर्स को OpenAI का सबसे एडवांस्ड मॉडल GPT-5 मिलेगा, जिसमें भारतीय भाषाओं (Indic languages) के लिए बेहतर सपोर्ट होगा। फ्री प्लान की तुलना में, ChatGPT Go यूजर्स को 10 गुना ज्यादा मैसेज लिमिट GPT-5 पर, 10 गुना ज्यादा इमेज जनरेशन प्रतिदिन, 10 गुना ज्यादा फाइल और इमेज अपलोड प्रतिदिन, और 2 गुना ज्याजदा मेमोरी दी जाएगी ताकि उन्हें और ज्यादा पर्सनलाइज़्ड रिस्पॉन्स मिल सकें।

OpenAI के मुताबिक, ये अपग्रेड्स इस तरह से डिज़ाइन किए गए हैं कि आम यूज़र्स को ChatGPT की पॉपुलर फीचर्स का कम कीमत में ज्यादा फायदा मिल सके, जो आमतौर पर कंपनी के Plus और Pro प्लान में मिलता था।

Apple का बड़ा प्लान! कंपनी जल्द ला सकती है iPhone चिप वाला सस्ता MacBook, कीमत सिर्फ 52000 रुपये से होगी शुरू

ChatGPT Go आज से ही उपलब्ध है — आप इसे chat.openai.com या ChatGPT मोबाइल ऐप से सब्सक्राइब कर सकते हैं। इसके लिए यूजर को सिर्फ “Upgrade” पर टैप करना होगा, Go प्लान सिलेक्ट करना होगा और फिर UPI या किसी भी बड़े भारतीय पेमेंट मेथड से पेमेंट करना होगा।

UPI के जरिए पेमेंट

सस्ते ChatGPT Go प्लान को लॉन्च करने के अलावा, OpenAI ने भारत के सबसे लोकप्रिय डिजिटल पेमेंट सिस्टम UPI को भी इंटीग्रेट कर दिया है। अब पहली बार, ChatGPT के सभी सब्सक्रिप्शन टियर्स – Go, Plus और Pro – UPI के जरिए खरीदे जा सकते हैं, साथ ही पहले से मौजूद अन्य पेमेंट ऑप्शन्स भी जारी रहेंगे। इस बदलाव के आने से लाखों भारतीय यूजर्स के लिए सब्सक्रिप्शन लेना और भी आसान हो जाएगा।

OpenAI के वाइस प्रेसिडेंट और हेड ऑफ ChatGPT, निक टर्ली ने कहा, “हम इस बात से प्रेरित हैं कि भारत में लाखों लोग रोज़ाना ChatGPT का इस्तेमाल लर्निंग, काम, क्रिएटिविटी और प्रॉब्लम-सॉल्विंग के लिए करते हैं। ChatGPT Go के साथ, हम इन क्षमताओं को और भी किफायती व UPI के जरिए पेमेंट से आसान बनाकर उपलब्ध कराने को लेकर उत्साहित हैं।”

कीमत और टियर्स

चैटजीपीटी गो (ChatGPT Go) के सबसे किफायती प्लान की कीमत 399 रुपये प्रतिमाह (GST के साथ) है। आपको बता दें कि OpenAI के मौजूदा- ChatGPT Plus प्लान की कीमत 1999 रुपये प्रति माह है जो प्रायोरिटी एक्सेस और हायर यूजेज लिमिट के साथ प्रीमियम परफॉर्मेंस ऑफर करता है। ChatGPT Pro के लिए 19,900 रुपये प्रति माह देने होंगे जिसमें एडवांस्ड मॉडल के अनलिमिटेड एक्सेस के साथ प्रोफेशनल-ग्रेड पावर ऑफर की जाती है।

ChatGPT Go इस बात को रेखांकित करता है कि भारत, सैम ऑल्टमैन की अगुवाई वाली इस एआई कंपनी के लिए कितना अहम बाजार है। पहले से ही लाखों भारतीय यूजर्स फ्री वर्ज़न का इस्तेमाल कर रहे हैं। और नया प्लान उन लोगों के लिए बनाया गया है जो अधिक सुविधाएं चाहते हैं लेकिन महंगे सब्सक्रिप्शन प्लान नहीं लेना चाहते।

OpenAI का कहना है कि भारतीय यूजर्स दुनिया में सबसे ज्यादा इंगेज्ड हैं। वे ChatGPT का इस्तेमाल नई स्किल्स सीखने, क्रिएटिव आइडियाज को एक्सप्लोर करने और प्रोफेशनल चुनौतियों को मैनेज करने के लिए करते हैं। माना जा रहा है कि Go प्लान, एआई टूल को अपनाने की रफ्तार को और तेज करेगा, खासकर छात्रों और कैज़ुअल यूजर्स के बीच।