OpenAI ने ChatGPT में एक नया फीचर Pulse लॉन्च किया है। यह फीचर यूजर्स के लिए उस समय पर्सनलाइज्ड रिपोर्ट्स तैयार करता है, जब वे सो रहे होते हैं। जी हां, सही पढ़ा आपने। किसी सोशल मीडिया या न्यूज ऐप की तरह ही Pulse यूजर्स को सुबह सबसे पहले ChatGPT खोलने के लिए प्रेरित करता है और उन्हें उनके दिन की जानकारी पाने के लिए 5 से 10 ब्रीफ ऑफर करता है।

आपको बता दें कि Pulse, ओपनएआई के कंज्यूमर प्रोडक्ट्स में एक ब्रॉडर ट्रेंड का हिस्सा है जिसे केवल सवालों के जवाब देने की बजाय समयानुसार काम करने के इरादे से डिजाइन किया गया है। ChatGPT Agent और Codex जैसी विशेषताएं ChatGPT को सिर्फ चैटबॉट जैसा महसूस कराने के बजाय एक असिस्टेंट की तरह अहसास देता है। ऐसा लगता है कि OpenAI, Pulse के साथ ChatGPT को और अधिक सक्रिय (proactive) बनाने का इरादा रखता है।

ऑनलाइन सेल या ठगी का बाजार: iPhone 16 ‘डील ऑफ द ईयर’ या ‘फ्रॉड ऑफ द ईयर’?

अमीरों वाली चीजें अब सबको मिलेंगी

ब्लॉग पोस्ट में, OpenAI में Applications की नई CEO फिज़्ज़ी सिमो ने कहा, “हम ऐसा AI बना रहे हैं जो उस तरह की सहायता उपलब्ध कराएगा जो केवल सबसे अमीर लोग ही हासिल कर पाते थे और इसे समय के साथ हर किसी के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।”

उन्होंने आगे कहा, “और इस दिशा में पहला कदम है ChatGPT Pulse, जो शुरुआत में Pro यूज़र्स के लिए लॉन्च किया जाएगा और बाद में यह इंटेलिजेंस सभी के लिए उपलब्ध होगा।”

Xiaomi 15T, Xiaomi 15T Pro से उठा पर्दा, इन फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स में है 5500mAh बड़ी बैटरी व ट्रिपल कैमरा सेटअप

OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन ने इस सप्ताह की शुरुआत में कहा कि ChatGPT के कुछ नए “compute-intensive” प्रोडक्ट कंपनी की सबसे महंगी सब्सक्रिप्शन योजना तक सीमित रहेंगे जिसमें Pulse भी शामिल है। OpenAI ने पहले ही ChatGPT को चलाने के लिए सर्वर क्षमता में अपनी कई लिमिटेशंस का संकेत दिया था लेकिन यह Oracle और SoftBank जैसे साझेदारों के साथ मिलकर AI डेटा सेंटरों का तेजी से विस्तार कर अपनी क्षमता बढ़ा रहा है।

किन यूजर्स के लिए उपलब्ध है Pulse

OpenAI का Pulse अभी 200 डॉलर प्रतिमाह वाले Pro सब्सक्रिप्शन वाले यूजर्स के लिए उपलब्ध है। इन यूजर्स को ChatGPT ऐप में नए टैब के तौर पर Pulse ऑप्शन दिखाएगा। कंपनी का कहना है कि Pulse कुछ समय बाद Plus मेंबर्स और फिर चैटजीपीटी के सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा।

हर रिपोर्ट को एक ‘कार्ड’ के रूप में पेश किया जाता है, जिसमें AI द्वारा बनाई गईं तस्वीरें और टेक्स्ट शामिल होते हैं। यूजर्स कार्ड पर क्लिक करके पूरी रिपोर्ट देख सकते हैं और फिर उसके विषय में ChatGPT से सवाल कर सकते हैं। Pulse कुछ रिपोर्ट्स खुद जेनरेट करेगा जबकि यूजर्स नई ऑटोमेटेड रिपोर्ट्स का अनुरोध कर सकते हैं या मौजूदा रिपोर्ट्स पर प्रतिक्रिया दे सकते हैं।