OpenAI ने डिवेलपर्स और कंपनियों के लिए ChatGPT और API में अपना अब तक का सबसे अच्छा AI सिस्टम GPT-5 पेश कर दिया है। इस बहु-प्रतीक्षित मॉडल के साथ चैटजीपीटी यूजर्स को एक यूनिफाइड एक्सपीरियस मिलेगा। इस मॉडल को सबसे बेहतरीन रिस्पॉन्स देने के इरादे से डिजाइन किया गया है।

GPT-4 के करीब दो साल बाद आए चैटजीपीटी-5 को मल्टीमॉडल क्षमताओं और बड़े स्तर पर कॉन्टेक्स्ट विंडो के साथ पेश किया गया है। ओपनएआई का दावा है कि नया GPT-5 पिछले मॉडल्स की तुलना में ज्यादा स्मार्ट, फास्ट और ज्यादा पावरफुल है। OpenAI का कहना है कि जीपीटी-5 ज्यादा भरोसेमंद है और किसी भी पिछले रीजनिंग मॉडल की तुलना में ज्यादा सटीकता के साथ कम भ्रामक जवाब देता है।

‘पूरी तरह झूठ है…’ एयरटेल के फ्री ऑफर पर उड़ रही अफवाहों पर Perplexity.ai का बड़ा बयान, ChatGPT से तुलना पर मचा है बवाल

OpenAI ने अपने आधिकारिक ब्लॉग में कहा, ‘GPT-5, हमारे सभी पिछले मॉडल्स की तुलना में इंटेलिजेंस में एक बड़ी छलांग है जो कोडिंग, मैथ, लेखन, हेल्थ, विजुअल पर्सेप्शन और अन्य चीजों में शानदार परफॉर्म करता है। यह एक यूनिफाइड सिस्टम है जो यह जानता है कि कब जल्द प्रतिक्रिया देनी है और कब विशेषज्ञ स्तर की प्रतिक्रिया देने के लिए लंबे समय तक सोचना है।’

E-Aadhaar app: आधार में एड्रेस, मोबाइल नंबर और जन्मतिथि बदलना होगा आसान, जल्द ऐप के जरिए घर बैठे हो जाएगा काम

GPT-5 का फ्री रोलआउट

सबसे खास बात है, ओपनएआई सभी के लिए GPT-5 फ्री रोलआउट कर रहा है। इसका मतलब है कि फ्री-टियर यूजर्स को भी GPT-5 और GPT-5 Mini का फ्री एक्सेस मिलेगा। ऐसा पहली बार है कि एक रीजनिंग मॉडल को मुफ्त उपलब्ध कराया गया है। Plus सब्सक्राइबर्स को ज्यादा यूसेज लिमिट मिलेगी जबकि प्रो यूजर्स को GPT-5 Pro के साथ अनलिमिटेड एक्सेस और एक्सक्लूसिव फीचर्स उपलब्ध कराए जाएंगे। टीम, एंटरप्राइजेज और एजुकेशनल इंस्टीट्यूशंस के लिए GPT-5 डिफॉल्ट मॉडल होगा। Enterprise और EDU अकाउंट के लिए अगले हफ्ते से रोलआउट शुरू हो जाएगा।

OpenAI का दावा है कि GPT-5 सभी डोमेन से जानकारी लेकर विश्वसनीय प्रतिक्रिया देता है। पिछले वर्जन से तुलना करें तो लेटेस्ट मॉडल में गलत जानकारी कम मिलती है और कठिन रीजनिंग पर भी इसकी परफॉर्मेंस बेहतर है। बात करें सेफ्टी की तो GPT-5 सबसे ज्यादा उपयोगी जवाब देता है। जीपीटी-5 यह भी स्पष्ट करता है कि वह कब यूजर की मदद नहीं कर सकता।

सबसे पावरफुल चैटजीपीटी मॉडल

OpenAI का दावा है कि जीपीटी-5 में अब तक की सबसे बेहतर कोडिंग क्षमता है और यह सॉफ्टवेयर डिवेलपमेंट के लिए सबसे पावरफुल मॉडल है। यह मॉडल एंड-टू-एंड कॉम्प्लेक्ट टास्क हैंडर कर सकता है, पॉलिश्ड UIs बना सकता है और इनपुट कम होने पर भी सहयोग कर सकता है। लेखन के लिए यह काफी बेहतर है और विषय के हिसाब से एडेप्टिव राइटिंग ऑफर करता है। वर्कफ्लो, रिपोर्ट्स, ब्लॉग पोस्ट और क्रिएटिव स्टोरीटेलिंग के लिए यह काफी उपयोगी साबित हो सकता है।

GPT-5 बेहतर हेल्थ यूज केस के साथ आता है। यह मॉडल यूजर्स को मेडिकल जानकारी को बेहतर ढंग से समझने, सही प्रश्न पूछने और फैसला लेने में मदद कर सकता है।

GPT-5 कैसे कर सकते हैं इस्तेमाल?

अगले सप्ताह से प्रो यूजर्स को अपने Gmail, Google Contacts और Google Calendar को ChatGPT से लिंक करने का विकल्प मिलेगा। जबकि अन्य यूजर्स के लिए ChatGPT-5 को बाद में उपलब्ध कराया जाएगा, हालांकि अभी किसी टाइमलाइन की जानकारी नहीं दी गई है।