OnePlus TV, OnePlus Smart Tv, OnePlus TV Pre Booking Amazon: वनप्लस भारत में 2 जुलाई को अपने किफायती स्मार्ट टीवी लॉन्च करने की तैयारी में है। अब तक अफवाहों से इस बात का संकेत मिल रहा था की OnePlus भारत में 2 स्मार्ट टीवी से पर्दा उठाएगी लेकिन लेटेस्ट टीज़र से पता चला है की कंपनी एक-साथ तीन नए टीवी लॉन्च करने वाली है।

OnePlus ने ट्विटर पर एक टीज़र जारी किया है जिसे देखने से पता चलता है की ऑल-न्यू OnePlus TV Series के तीन वेरिएंट उतारे जाएंगे। कंपनी ने कीमत के बारे में संकेत दिया है।

टीज़र को देखने से पता चलता है की OnePlus TV Series के सबसे सस्ते वनप्लस स्मार्ट टीवी की कीमत 20,000 रुपये से कम। दूसरे मॉडल की कीमत 30 हजार से और तीसरे मॉडल की कीमत 50 हजार से कम होगी।

OnePlus TV Pre Booking Amazon

वनप्लस ने साथ ही इस बात की भी जानकारी दी है की इच्छुक ग्राहक अगर चाहें तो ई-कॉमर्स साइट Amazon के जरिए आगामी OnePlus Smart Tv के लिए प्री-बुकिंग करा सकते हैं।

एक खास बात जो गौर करने वाली है वो यह है की तीनों में से किसी भी एक मॉडल की प्री-बुकिंग करने वाले ग्राहक को कंपनी दो साल की एक्सटेंडेड वारंटी फ्री दे रही है।

आधिकारिक लॉन्च से पहले कंपनी इस बात से पर्दा उठा चुकी है किफायती कीमत के साथ लॉन्च होने के बाद भी OnePlus TV बेस्ट इन-क्लास स्क्रीन एक्सपीरियंस प्रदान करेंगे।

कंपनी ने पिछले कुछ ट्वीट में दावा किया था की वनप्लस स्मार्ट टीवी स्मार्ट, कलरफुल और स्मूथ डिस्प्ले एक्सपीरियंस देंगे। OnePlus ने कंफर्म किया है की smart TV यूजर को सिनेमैटिक एक्सपीरियंस देंगे और टीवी 95 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो के साथ आएंगे।

 OnePlus Smart Tv
OnePlus Smart Tv: वनप्लस स्मार्ट टीवी के बारे में जानें (फोटो- ट्विटर/वनप्लस )

याद करा दें कि पिछले साल OnePlus ने भारत में अपने दो प्रीमियम स्मार्ट टीवी लॉन्च किए थे। अब कंपनी किफायती स्मार्ट टीवी लॉन्च कर Xiaomi Mi TVs और Realme TV को टक्कर देने की तैयारी में है।

किफायती स्मार्ट टीवी के अलावा वनप्लस भारत और यूरोप में अपने OnePlus Nord या OnePlus Z को लॉन्च करने की तैयारी में है। ये एक किफायती स्मार्टफोन होगा।

OnePlus Nord launch date से पर्दा उठना तो अभी बाकी है लेकिन ऐसी अफवाहे हैं की स्मार्टफोन को अगले महीने 10 जुलाई को लॉन्च किया जा सकता है। OnePlus Nord कंपनी की नई स्मार्टफोन सीरीज़ होगी जो उन ग्राहकों को ध्यान में रखकर उतारा जाएगा जो लो-बजट स्मार्टफोन्स खरीदना चाहते हैं।

Non Chinese Smartphones: 15000 से कम में Samsung और Nokia के टॉप स्मार्टफोन्स, देखें लिस्ट

64MP कैमरा वाले Motorola One Fusion Plus की अगली सेल इस दिन, जानें बेस्ट फीचर्स