OnePlus TV 65 Q2 Pro open sale in India: OnePlus ने पिछले महीने अपनी फ्लैगशिप Q Series के तहत नया टीवी लॉन्च किया था। OnePlus TV 65 Q2 Pro के प्री-ऑर्डर मार्च में शुरू हुए थे। अब बड़ी स्क्रीन वाला वनप्लस टीवी आज से (10 मार्च 2023) देश में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। वनप्लस का यह टीवी 70W साउंड आउटपुट के साथ आता है। वनप्लस के इस स्मार्ट टीवी को कई बैंक ऑफर्स के साथ छूट में खरीदा जा सकता है। जानें कीमत व ऑफर्स के बारे में सबकुछ…
OnePlus TV 65 Q2 Pro Launch offers
वनप्लस टीवी 65 क्यू2 प्रो को ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड, EMI के साथ 5000 रुपये इंस्टेंट डिस्काउंट पर लिया जा सकता है। नेट बैंकिंग के साथ भी टीवी पर 5000 रुपये की छूट मिल जाएगी।
इसके अलावा सभी बड़े बैंकों के जरिए ट्रांजैक्शन करने पर 18 महीने तक नो-कॉस्ट ईएमआई ऑफर भी मिल जाएगा।
वनप्लस के नए टीवी को खरीदने पर कंपनी 2 साल की वारंटी ऑफर कर रही है। यूजर्स चुनिंदा शहरों में डिलीवरी के 24 घंटे के अंदर ही इंस्टॉलेशन सर्विस का फीयदा उठा सकते हैं। वनप्लस ने कहा कि यूजर्स को अगर टीवी खरीदने के पहले साल के अंदर किसी तरह की दिक्कत आती है तो उन्हें फ्री रिप्लेसमेंट मिलेगा।
वनप्लस के इस टीवी में 4K QLED डिस्प्ले दी गई है जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। डिस्प्ले ALLM और MEMC टेक्नोलॉजी सपोर्ट करती है। OnePlus TV 65 Q2 Pro में 70W साउंड आउटपुट मिलतता है जिसमें 30W के सबवूफर हैं। ये सबवूफर Dynaudio और डॉल्बी एटमस सपोर्ट करते हैं। वनप्लस के इस स्मार्ट टीवी में Google TV (Android TV 11) के साथ OxygenPlay 2.0 दिया गया है। यह टीवी गूगल वॉइस असिस्टेंट सपोर्ट करता है।
OnePlus TV 65 Q2 Pro Price in India
वनप्लस टीवी 65 क्यू2 प्रो की कीमत 99,999 रुपये है। वनप्लस का यह टीवी OnePlus.in, Amazon.in, Flipkart, OnePlus Experience Stores से खरीदा जा सकता है। इसके अलावा बड़े ऑफलाइन पार्टनर स्टोर जैसे रिलायंस, क्रोमा, विजय सेल्स, पुजारा, पाई, आदि पर भी वनप्लस के इस बड़ी स्क्रीन वाले टीवी को बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।