OnePlus Open Launched: वनप्लस ने आखिरकार अपना पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर दिया है। गुरुवार (19 अक्टूबर 2023) को मुंबई में आयोजित एक इवेंट में नए वनप्लस ओपन स्मार्टफोन से पर्दा उठाया गया। OnePlus Open और सिंगापुर में आज लॉन्च हुआ Oppo Find N3 एक ही स्मार्टफोन है। लेटेस्ट वनप्लस फोन 16 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट में आता है।

गौर करने वाली बात है कि वनप्लस और ओप्पो के इस फोन को एक साथ मिलकर डिवेलप किया गया है। आपको बताते हैं लेटेस्ट वनप्लस ओपन के बारे में विस्तार से…

OnePlus Open कीमत व उपलब्धता

वनप्लस ओपन के 16 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट को देश में 1,39,999 रुपये के दाम पर उपलब्ध कराया गया है। हैंडसेट प्री-ऑर्डर्स के लिए आज से उपलब्ध है। इसके अलावा चुनिंदा डिवाइसेज पर 8000 रुपये ट्रेड-इन बोनस भी है। फोन को 12 महीने तक की नो-कॉस्ट EMI पर लिया जा सकता है।

हालांकि, ICICI बैंक और वनकार्ड के साथ इस फोन को 5000 रुपये इंस्टेंट डिस्काउंट पर लेने का मौका है। स्मार्टफोन की बिक्री 27 अक्टूबर, 2023 से शुरू होगी। फोन को ग्रीन और ब्लैक कलर में लॉन्च किया गया है। वनप्लस ओपन को भारत सहित ग्लोबल मार्केट में उपलब्ध कराया जाएगा।

OnePlus Open फीचर्स

लेटेस्ट वनप्लस ओपन स्मार्टफोन में 6.31 इंच AMOLED डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजॉलूशन (2484×1116 पिक्सल) है। स्क्रीन 10-120 हर्ट्ज़ डायनमिक रिफ्रेश रेट ऑफर करती है। डिस्प्ले 20:9 आस्पेक्ट रेशियो और 2800 निट्स तक पीक ब्राइटनेस के साथ आती है। अनफोल्ड होने पर डिवाइस में 7.82 इंच मिलती है जो (2440×2268 पिक्सल) रेजॉलूशन ऑफर करती है। स्क्रीन 1 हर्ट्ज़ से 120 हर्ट्ज़ के बीच डायनमिक रिफ्रेश रेट के साथ आती है।

OnePlus Open फोल्डेबल फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 चिपसेट दिया गया है। डिस्प्ले 16 जीबी रैम और 512 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आती है। डिवाइस को पावर देने के लिए 4805mAh बैटरी दी गई है जो 67W SuperVOOC चार्जिंग सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि सिर्फ 42 मिनट में फोन 100 प्रतिशत तक चार्ज हो जाता है।

वनप्लस के इस फोल्डेबल फोन में Hasselblad ब्रैंडेड कैमरा सेटअप मिलता है। हैंडसेट में इनर डिस्प्ले पर 20 मेगापिक्सल सेल्फी और कवर स्क्रीन पर 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरे दिए गए हैं। वनप्लस ओपन स्मार्टफोन में 48 मेगापिक्सल सोनी सेंसर, 14mm अल्ट्रावाइड लेंस के साथ 48 मेगापिक्सल सेंसर और 3x ऑप्टिकल ज़ूम और 6x हाइब्रिड ज़ूम कैपिबिलिटी के साथ 64 मेगापिक्सल ज़ूम कैमरे वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है।