OnePlus Open Launch soon: वनप्लस के पहले फोल्डेबल स्मार्टफोन के बारे में पिछले काफी समय से लगातार रिपोर्ट्स में जानकारी मिल रही है। OnePlus Open कंपनी का पहला फोल्डेबल फोन हो सकता है। वनप्लस ओपन फोल्डेबल फोन की डिजाइन, स्पेसिफिकेशन्स और कीमत से जुड़ी जानकारी भी कई बार रिपोर्ट्स में सामने आ चुकी है। हाल ही में आयोजित एक टेक इवेंट में OnePlus ने कन्फर्म किया था कि फोल्डेबल फोन को जल्द भारत में लॉन्च किया जाएगा। और अब आखिरकार वनप्लस ने ऑफिशियली भारत में वनप्लस ओपन का टीजर जारी किया है।
OnePlus Open जल्द होगा लॉन्च
OnePlus ने अपने X (Twitter) अकाउंट पर एक टीजर जारी किया है जिसमें एक फोल्डेबल फोन को सेमी-फोल्ड देखा जा सकता है। वनप्लस ओपन को इस टीजर में ब्लैक कलर ऑप्शन में देखा जा सकता है। डिवाइस में बांयी तरफ कंपनी का आइकॉनिक Alert Slider दिया गया है। उम्मीद है कि वनप्लस ओपन की लॉन्च डेट का खुलासा जल्द किया जाएगा।
इससे पहले हाल ही में एक लीक में पता चला था कि OnePlus Open को भारत में 1,20,000 रुपये से कम दाम पर उपलब्ध कराया जाएगा। फोन की पहले लीक हुईं तस्वीरों से खुलासा हुआ था कि इसमें सर्कुल रियर कैमरा मिलेगा जो बैक पैनल पर ऊपर की ओर बीच में होगा। हैंडसेट में राउंडेड किनारे और लेदर फिनिश भी देखी गई थी।
OnePlus Open फीचर्स (संभावित)
वनप्लस ओपन में 7.82 इंच (2,440×2,268 पिक्सल) OLED इनर स्क्रीन हो सकती है। जबकि हैंडसेट में आउटर डिस्प्ले का साइज़ 6.31 इंच OLED (1,116 x 2,484 पिक्सल) होने की उम्मीद है। दोनों स्क्रीन को 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ उपलब्ध कराए जाने की उम्मीद है। वनप्लस के इस पहले फोल्डेबल फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 प्रोसेसर मिलने की उम्मीद है। स्मार्टफोन में 16 जीबी तक रैम और 1TB इनबिल्ट स्टोरेज दी जा सकती है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, OnePlus Open में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। यह स्मार्टफोन 48 मेगापिक्सल प्राइमरी, 48 मेगापिक्सल सेकंडरी और 64 मेगापिक्सल टेलिफोटो लेंस होगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 32 मेगापिक्सल या 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। वनप्लस के इस हैंडसेट में 4805mAh की बैटरी दी जा सकती है जो 100W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी।