OnePlus Nord Pre Order Booking: हैंडसेट निर्माता कंपनी OnePlus के latest smartphone वनप्लस नॉर्ड की प्री-ऑर्डर बुकिंग ई-कॉमर्स साइट Amazon पर शुरू हो गई है। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें की फिलहाल इस OnePlus Mobile फोन के 8 जीबी रैम और 12 जीबी रैम मॉडल की प्री-बुकिंग शुरू हुई है।

गौर करने वाली बात यह है की 6 जीबी रैम मॉडल सितंबर में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। बता दें की OnePlus की आधिकारिक वेबसाइट पर हैंडसेट के लिए प्री-ऑर्डर बुकिंग नहीं की जा रही है, इसका मतलब इच्छुक ग्राहक केवल अमेजन पर ही OnePlus Nord के लिए प्री-ऑर्डर बुकिंग करा सकेंगे।

OnePlus Nord Price in India

फोन के दो कलर वेरिएंट (oneplus nord colors) उतारे गए हैं, ब्लू मॉर्बल और ग्रे ऑनिक्स। OnePlus Mobile Price की बात करें तो वनप्लस नॉर्ड के 6 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपये है।

फोन के 8 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 27,999 रुपये और 12 जीबी रैम/256 जीबी वाले टॉप वेरिएंट का दाम 29,999 रुपये तय किया गया है।

OnePlus Nord Pre Order Offers

वनप्लस नॉर्ड के साथ अमेजन पर मिलने वाले प्री-ऑर्डर ऑफर्स की बात करें तो American Express कार्ड पर 2 हजार रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट और पुराना फोन एक्सचेंज करने पर 12,400 रुपये तक की छूट और चुनिंदा कार्ड पर बिना ब्याज वाली ईएमआई की सुविधा है। HSBC कैशबैक कार्ड पर 5 प्रतिशत इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा।

 OnePlus Nord

OnePlus Nord Pre Order Booking: जानें, वनप्लस मोबाइल के बारे में (फोटो- अमेजन)

OnePlus Nord Release Date: सेल तारीख की बात करें तो वनप्लस नॉर्ड की भारत में बिक्री कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट वनप्लस डॉट इन के अलावा ई-कॉमर्स साइट Amazon पर होगी।

OnePlus Nord Specifications

सॉफ्टवेयर: डुअल-सिम वाला वनप्लस नॉर्ड स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित ऑक्सीज़न ओएस 10.5 पर काम करता है।

डिस्प्ले: फोन में 6.44 इंच फुल-एचडी+ (1,080×2,400 पिक्सल) फ्लूइड एमोलेड स्क्रीन है। इसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ और आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का इस्तेमाल किया गया है। फोन रीडिंग मोड, नाइट मोड और वीडियो एनहांसर जैसे फीचर्स सपोर्ट करता है।

OnePlus Nord Processor, रैम और स्टोरेज: स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765जी ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 12 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक स्टोरेज (यूएफएस 2.1) है। माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को बढ़ाना संभव नहीं है।

OnePlus Nord
OnePlus Nord Pre Order Booking: जानें, वनप्लस मोबाइल के बारे में (फोटो- अमेजन)

कनेक्टिविटी: OnePlus Smartphone में कनेक्टिविटी के लिए 5जी, 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11 एसी, जीपीएस, ए-जीपीएस, ब्लूटूथ वर्जन 5.1, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है। सिक्योरिटी के लिए फोन के बैक पैनल पर इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर को जगह मिली है।

बैटरी क्षमता: 4,115 mAh की बैटरी फोन में जान फूंकने का काम करती है, यह 30टी वार्प चार्ज फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस है।

OnePlus Nord Camera

कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन के पिछले हिस्से में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। 48MP Sony IMX586 प्राइमरी कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/1.75 है।

बता दें की यह ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन के साथ आता है।119 डिग्री फील्ड-ऑफ-व्यू के साथ 8MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/2.25 है। 2MP मैक्रो कैमरा सेंसर और 5MP डेप्थ कैमरा सेंसर है, दोनों का ही अपर्चर एफ/2.4 है।

सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP Sony IMX616 प्राइमरी कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/2.45 है। 105 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू के साथ 8MP सेकेंडरी कैमरा अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/2.45 है।

OnePlus Nord Camera Features

वनप्लस नॉर्ड में आपको अल्ट्राशॉट एचडीआर, नाइटस्केप, सुपर मैक्रो, पोर्ट्रेट, प्रो मोड, पैनोरमा, एआई सीन डिटेक्शन, RAW इमेज और अल्ट्रा-वाइड सेल्फी जैसे कैमरा फीचर्स दिए गए हैं।

डाइमेंशन: फोन की लंबाई-चौड़ाई 158.3×73.3×8.2 मिलीमीटर और वज़न 184 ग्राम है।

Flipkart पर Apple Days Sale का आज आखिरी दिन, इन मॉडल्स पर है तगड़ी छूट

Non Chinese Smartphone: Infinix Hot 9 Pro की अगली Flipkart Sale अब इस दिन, जानें फीचर्स