OnePlus Nord Next Sale Date: हैंडसेट निर्माता कंपनी वनप्लस का लेटेस्ट स्मार्टफोन वनप्लस नॉर्ड खरीदने के लिए कर रहे हैं प्लान तो आज हम आपको 48MP क्वाड रियर कैमरा सेटअप वाले स्मार्टफोन की अगली Amazon सेल तारीख के बारे में जानकारी देंगे। साथ ही फोन की कीमत और सभी स्पेसिफिकेशन के बारे में विस्तार से जानकारी मुहैया कराएंगे। बता दें की फोन रीडिंग मोड, नाइट मोड और वीडियो एनहांसर जैसे फीचर्स सपोर्ट करता है।
OnePlus Nord Features
सॉफ्टवेयर और डिस्प्ले: डुअल-सिम वाला वनप्लस नॉर्ड एंड्रॉयड 10 पर आधारित ऑक्सीज़न ओएस 10.5 पर चलता है। फोन में 6.44 इंच फुल-एचडी+ (1,080×2,400 पिक्सल) फ्लूइड एमोलेड स्क्रीन है। आस्पेक्ट रेशियो 20:9 और रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है। प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 है।
प्रोसेसर, रैम और स्टोरेज: स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765जी ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 12 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक स्टोरेज (यूएफएस 2.1) है। माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को बढ़ाना संभव नहीं है।
कनेक्टिविटी: वनप्लस स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए 5जी, 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11 एसी, जीपीएस, ए-जीपीएस, ब्लूटूथ वर्जन 5.1, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है। सिक्योरिटी के लिए फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर को जगह मिली है।
बैटरी क्षमता: फोन में जान फूंकने का काम 4,115 mAh की बैटरी करती है, यह 30टी वार्प चार्ज फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस है।
OnePlus Nord Camera
फोन के पिछले हिस्से में क्वाड रियर कैमरा सेटअप है। 48 मेगापिक्सल Sony IMX586 प्राइमरी कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/1.75 है। बता दें की यह ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन के साथ आता है।
119 डिग्री फील्ड-ऑफ-व्यू के साथ 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/2.25 है। 2 मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा सेंसर और 5 मेगापिक्सल डेप्थ कैमरा सेंसर है, दोनों का ही अपर्चर एफ/2.4 है।
सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल Sony IMX616 प्राइमरी कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/2.45 है। 105 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू के साथ 8MP सेकेंडरी कैमरा अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/2.45 है।
कैमरा फीचर्स
वनप्लस नॉर्ड में आपको अल्ट्राशॉट एचडीआर, नाइटस्केप, सुपर मैक्रो, पोर्ट्रेट, प्रो मोड, पैनोरमा, एआई सीन डिटेक्शन, RAW इमेज और अल्ट्रा-वाइड सेल्फी जैसे कैमरा फीचर्स दिए गए हैं।डाइमेंशन: फोन की लंबाई-चौड़ाई 158.3×73.3×8.2 मिलीमीटर और वज़न 184 ग्राम है।
OnePlus Nord Price in India
फोन के दो कलर वेरिएंट उतारे गए हैं, ब्लू मॉर्बल और ग्रे ऑनिक्स। वनप्लस मोबाइल की बात करें तो फोन के 6 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपये है। वहीं, इसके 8 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 27,999 रुपये है।

oneplus nord next sale date: जानें, कब होगी अगली सेल (फोटो- अमेज़न)
12 जीबी रैम/256 जीबी वाले टॉप वेरिएंट का दाम 29,999 रुपये है। वनप्लस नॉर्ड की अगली सेल अब 31 अगस्त दोपहर 12 बजे ई-कॉमर्स साइट Amazon पर होगी।
Flipkart Month End Mobiles Fest: इन 5 स्मार्टफोन्स पर है 38% तक का डिस्काउंट, देखें लिस्ट
Tips and Tricks: बिना Whatsapp खोले ऐसे भेजें डायरेक्ट मैसेज, ऐप में छुपा है ये काम का फीचर

