OnePlus Nord N30 5G Launch: वनप्लस नॉर्ड एन30 5जी स्मार्टफोन को लेकर पिछले कुछ समय से लगातार खबरें सामने आ रही हैं। हाल ही में OnePlus के इस स्मार्टफोन को Google Supported Devices लिस्ट और Google Play Console लिस्टिंग पर देखा गया था। इन दोनों लिस्टिंग से यह पता चला था कि आने वाला OnePlus Nord N30 5G स्मार्टफोन, भारत में लॉन्च हो चुके OnePlus Nord CE 3 Lite 5G का रीब्रैंडेड वर्जन होगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस डिवाइस को जल्द अमेरिका में लॉन्च किया जाएगा। और अब लॉन्च से पहले इस हैंडसेट की ऑफिशल जैसी दिखने वाली तस्वीरें लीक हो गई हैं।
वनप्लस नॉर्ड एन30 5जी की लीक तस्वीर के मुताबिक, वनप्लस का यह फोन देखने में एकदम वनप्लस नॉर्ड सीई 3 लाइट 5जी जैसा होगा। इससे यह पूरी तरह से स्पष्ट हो गया है कि नॉर्ड एन30 5जी स्मार्टफोन, नॉर्ड सीई् 3 लाइट 5जी का ही रीब्रैंडेड वेरियंट होगा। नॉर्ड एन30 5जी को अमेरिका में 2023 की पहली तिमाही में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।
OnePlus Nord N30 5G specifications
वनप्लस नॉर्ड एन30 5जी स्मार्टफोन में सारे स्पेसिफिकेशन्स नॉर्ड सीई 3 लाइट 5जी वाले ही मिलने की उम्मीद है। डिवाइस में 6.72 इंच फुलएचडी+ IPS LCD डिस्प्ले पैनल दिया जाएगा। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ होगा। डिवाइस को ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया जाएगा।
OnePlus Nord N30 5G में 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी व 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरियंट में लॉन्च किया जा सकता है। बात करें कैमरे की तो आने वाले नॉर्ड एन30 5जी में 108 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा मिलेगा। फोन में 2 मेगापिक्सल के दो और सेंसर दिए जाएंगे। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए वनप्स का यह डिवाइस 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरे का साथ आएगा।
बैटरी की बात करें तो वनप्लस नॉर्ड एन30 5जी को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी जाएगी। बैटरी 67W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग और यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट के साथ आएगी। इसके अलावा डिवाइस में ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड OxyegenOS 13 स्किन मिलने की उम्मीद है।