OnePlus Nord Launch Date in India, upcoming smartphones 2020: हैंडसेट निर्माता कंपनी OnePlus भारत में अपने latest smartphone वनप्लस नॉर्ड को लॉन्च करने वाली है, कंपनी ने अपने आगामी OnePlus Mobile की लॉन्च तारीख से पर्दा उठा दिया है।
आगामी वनप्लस नॉर्ड स्मार्टफोन को भारत में 21 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा। लॉन्च तारीख को कंफर्म करने के साथ-साथ कंपनी ने घोषणा की है की ये इवेंट दुनिया का पहला स्मार्टफोन एआर लॉन्च इवेंट होगा।
OnePlus Nord AR App: ऐसे देख सकेंगे लॉन्च
OnePlus Nord AR launch को गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद वनप्लस नॉर्ड एआर एप पर एक्सपीरियंस कर सकेंगे। बता दें की यह एप गूगल प्ले स्टोर के अलावा ऐप्पल एप स्टोर पर भी उपलब्ध है।
आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें की इवेंट 21 जुलाई शाम 7:30 बजे शुरू होगा। कंपनी ने कहा की इच्छुक यूजर जो भी एआर ऐप पर इवेंट देखना चाहते हैं वह इवेंट शुरू होने पर एआर एक्सपीरियंस के लिए ऐप पर दिए जा रहे निर्देशों को फॉलो करें।
इसके अलावा OnePlus का कहना है की एआर स्ट्रीमिंग एक्सपीरियंस के लिए यूजर के पास अच्छा इंटरनेट कनेक्शन होना जरूरी है।
OnePlus Nord Pre Order Amazon
वनप्लस नॉर्ड प्री ऑर्डर बुकिंग 15 जुलाई से ई-कॉमर्स साइट Amazon पर शुरू होगी। बुकिंग करने के लिए इच्छुक ग्राहक को 499 रुपये का भुगतान करना होगा।
प्री-ऑर्डर राशि देने पर ग्राहकों को गिफ्ट बॉक्स मिलेगा जिसमें कंपनी की तरफ से लिमिटेड एडिशन मर्चेंडाइज मौजूद होगी। यदि प्री-ऑर्डर करने वाले ग्राहक हैंडसेट को 31 अगस्त तक खरीद लेते हैं तो उन्हें एक और गिफ्ट बॉक्स मिलेगा जिसमें कंपनी की तरफ से उन्हें OnePlus Bullets Wireless V1 और फोन कवर मिलेगा।
दो सेल्फी कैमरे वाला Moto G 5G Plus लॉन्च, 5000 mAh बैटरी समेत ये हैं फोन के बेस्ट फीचर्स