OnePlus अपनी Nord Series में कुछ नए स्मार्टफोन को लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है। मिड-रेंज लाइनअप में चीनी कंपनी OnePlus Nord 3, Nord CE 3 और OnePus Nord CE 3 Lite स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है। अब वनप्लस नॉर्ड सीई 3 लाइट को लेकर नई जानकारी सामने आई है। पता चला है कि लाइट वेरियंट को वनप्लस अगले महीने यानी अप्रैल 2023 में लॉन्च कर सकती है।

टिपस्टर Max Jambor के मुताबिक, वनप्लस नॉर्ड सीई 3 लाइट स्मार्टफोन को 4 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा। फिलहाल दूसरे वेरियंट की लॉन्च डिटेल का पता नहीं चला है। लेकिन उम्मीद है कि नॉर्ड सीरीज के तीनों फोन को एक ही साथ पेश किया जाएगा।

OnePlus Nord CE 3 Lite Features

वनप्लस नॉर्ड 3 लाइट के स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी अभी सामने नहीं आई है। बाकी दोनों वेरियंट से अलग नॉर्ड सीई् 3 लाइट की डिटेल अभी नहीं पता चली हैं। आने वाले वनप्लस फोन के बारे में अगले तीन हफ्तों में और जानकारी मिलने की उम्मीद है। हालांकि, Lite वर्जन होने के चलते इस फोन में OnePlus Nord CE 3 की तुलना में कम पावरफुल स्पेसिफिकेशन्स ही मिलेंगे।

लीक के मुताबिक, वनप्लस नॉर्ड 3 स्मार्टफोन कंपनी के OnePlus Ace 2V का रीब्रैंडेड वर्जन होगा। डिवाइस को मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9000CPU के साथ लॉन्च किया जाएगा। फोन में 6.72 इंच AMOLED स्क्रीन मिलेगी जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। डिवाइस को 50 मेगापिक्सल प्राइमरी, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड और 2 मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च किया जाएगा। हैंडसेट में 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। Nord CE 3 स्मार्टफोन को वनप्लस ऐस 2वी वाले स्पेसिफिकेशन्स के साथ लॉन्च किया जाएगा। लेकिन नॉर्ड सीई 3 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 782G चिपसेट मिलेगा।

नॉर्ड 3 और सीई 3 स्मार्टफोन में एक जैसे स्पेसिफिकेशन्स एक जैसे हैं। जबकि Lite वेरियंट एकदम अलग होगा। वनप्लस नॉर्ड सीई 3 लाइट को अलग चिपसेट, स्क्रीन और बड़ी बैटरी के साथ लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।

गौर करने वाली बात है कि इससे पहले आई रिपोर्ट्स में पता चला था कि OnePlus Nord Series को जुलाई में लॉन्च किया जाएगा।