अगर आप 20,000 रुपये से कम में ब्रैंडेड 5G स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो बढ़िया मौका है। OnePlus और Redmi दोनों ही देश में अपने किफायती दाम और पावरफुल स्पेसिफिकेशन्स वाले फोन के लिए जाने जाते हैं। OnePlus Nord CE 2 Lite 5G और Redmi Note 12 5G स्मार्टफोन 20000 रुपये से कम में आते हैं। ये स्मार्टफोन 5G कनेक्टिविटी ऑफर करते हैं। जानें वनप्लस और रेडमी के इन स्मार्टफोन में किसे खरीदना है फायदे का सौदा? कीमत व फीचर्स से जुड़ी हर डिटेल…
OnePlus Nord CE 2 Lite 5G: 17,999 रुपये
वनप्लस नॉर्ड सीई 2 लाइट 5G स्मार्टफोन को ऐमजॉन 17,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। हैंडसेट के 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को ऐमजॉन से नो-कॉस्ट ईएमआई और बैंक ऑफर में खरीदा जा सकता है।
OnePlus Nord CE 2 Lite 5G के फीचर्स की बात करें तो इस फोन को EIS के साथ 64 मेगापिक्सल प्राइमरी, 2 मेगापिक्सल डेप्थ और 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस के साथ उपलब्ध कराया गया है। फोन 16 मेगापिक्सल सोनी IMX471 सेंसर के साथ आता है। वनप्लस के इस स्मार्टफोन में AI Scene एन्हेंसमेंट, ड्यूल-व्यू वीडियो, HDR, नाइट पोर्ट्रेट, पैनोरमा मोड जैसे कैमरा फीचर्स मिलते हैं। स्मार्टफोन में 6.59 इंच की डिस्प्ले है जो 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट ऑफर करती है। स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है।
वनप्लस नॉर्ड सीई 2 लाइट स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 12 बेस्ड OxygenOS के साथ आता है। हैंडसेट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 5G प्रोसेसर दिया गया है। डिवाइस को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 33W SuperVOOC चार्जिंग सपोर्ट करती है।
Redmi Note 12 5G: 16,999 रुपये
रेडमी नोट 12 5G स्मार्टफोन के 4 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को ऐमजॉन पर 16,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। हैंडसेट को नो-कॉस्ट ईएमआई और बैंक ऑफर में लेने का मौका है। यह फोन 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट में भी आता है।
Redmi Note 12 5G स्मार्टफोन में सुपर AMOLED डिस्प्ले दी गई है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। स्क्रीन 1200निट्स तक की पीक ब्राइटनेस ऑफर करती है। स्क्रीन का टच सैंपलिंग रेट 240 हर्ट्ज़ है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 Gen 1 6nm ऑक्टा-कोर 5G प्रोसेसर दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 619 GPU मिलता है।
कैमरे की बात करें तो रेडमी के इस हैंडसेट में 48MP AI ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसके अलावा 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। हैंडसेट में पावर देने का काम करती है 5000mAh की बड़ी बैटरी जो 33W फास्ट चार्जर के साथ आती है। हैंडसेट में 4 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।