OnePlus Nord CE 2 Lite 5G को भारत में दो दिन पहले 28 अप्रैल को लॉन्‍च किया गया था। इसकी सेल अमेजन इंडिया पर आज यानी 30 अप्रैल 2022 से शुरू हो चुकी है। यह कंपनी का अबतक का सबसे सस्‍ता स्‍मार्टफोन है, जिसे 19,999 रुपये की कीमत के साथ पेश किया गया है। इसके साथ ही 10 मिनट में चार्ज होने वाला स्‍मार्टफोन OnePlus 10R भी लॉन्‍च किया जा चुका है।

OnePlus Nord CE 2 Lite 5G कीमत
Nord CE 2 Lite 5G दो वेरिएंट में पेश किया गया है, इसमें 6GB RAM और 128GB स्‍टोरेज की कीमत 19,999 रुपये है। और 8GB RAM व 128GB स्‍टोरेज के लिए 21,999 रुपये है। इस फोन को OnePlus.in, OnePlus Store App, OnePlus Exclusive stores, Amazon, Reliance Digital, Croma और अन्‍य रिटेल स्‍टोर से खरीद सकते हैं।

9,599 रुपये में मिल सकता है फोन
अमेजन इंडिया से OnePlus Nord CE 2 Lite 5G को खरीदने पर 1,500 रुपये तक की छूट SBI कार्ड पर दिया जाता है। साथ ही इस फोन पर नो कास्‍ट ईएमआई ऑफर भी दिया जा रहा है। अगर आप इस फोन को एक्‍सचेंज पर खरीदते हैं तो 10,400 रुपये तक की छूट दी जाती है यानी कि आपको 9,599 रुपये में यह स्‍मार्टफोन मिल जाएगा।

OnePlus Nord CE 2 Lite 5G फीचर
इस फोन में 6.59 इंच के साथ 120Hz IPS LCD के साथ 1080p रिज्‍यूलेशन और होल पंच कट आउट दिया जा रहा है। यह फोन Qualcomm Snapdragon 695 चिप पर संचालित है, जिसे 6GB और 8GB RAM के साथ जोड़ा जा सकता है। इसे मेमोरी कार्ड के माध्‍यम से आगे तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन ColorOS 12.1 बेस्‍ड Android 12 पर चलता है।

कैमरा और परफॉर्मेंस
फोटोग्राफी के लिए इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप 64MP प्राइमरी और दो 2MP सेंसर- एक मैइक्रो और एक पोट्रेट के लिए दिया जाता है। सेल्‍फी के लिए इसमें 16MP कैमरा दिया जाता है। कंपनी का दावा है कि 5,000mAh की बैट्री 33W SuperVOOC फास्‍ट चार्जिंग के साथ बेहतर परफॉर्मेंस के साथ आता है। दावा है कि यह 0 से 50 फीसद बैट्री 30 मिनट में चार्ज हो जाती है।