OnePlus Nord CE 2 5G स्मार्टफोन का इंडिया में ऑफिशियल डेब्यू 17 फरवरी को होगा। इससे पहले वनप्लस ने इस स्मार्टफोन की फोटो और वीडियो सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किए हैं। वनप्लस का ये स्मार्टफोन ब्लू कलर की फिनिशिंग के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ दिखाई दे रहा है। कंपनी के अनुसार स्मार्टफोन का ये कलर Bahama Blue है। साथ ही कस्टमर इस स्मार्टफोन को Gray Mirror कलर के ऑप्शन में भी खरीद सकते हैं। आपको बता दें OnePlus Nord CE 2 5G स्मार्टफोन में जो कैमरा सेटअप दिया गया है वो Oppo Find X3 में दिए गए कैमरा सेटअप की तरह लगता है। दरअसल वनप्लस और ओप्पो स्मार्टफोन चाइना की BKK इलेक्ट्रिक कंपनी के द्वारा बनाए जाते हैं।

इसके अलावा वनप्लस ने Nord CE 2 5G स्मार्टफोन के ऊपर एक ब्लॉग पोसट भी शेयर की है। जिसमें इस स्मार्टफोन की डिजाइन सहित कई डिटेल्स की जानकारी पोस्ट की गई है। कंपनी द्वारा पोस्ट किए गए ब्लॉग में बताया गया है कि, OnePlus Nord CE 2 5G के लिए कंपनी ने करीब 20 डिजाइन तैयार किए थे। जिसमें 4 राउंड के बाद OnePlus Nord CE 2 5G स्मार्टफोन की इस डिजाइन को फाइनल किया गया है।

वनप्लस ने आधिकारिक ट्वीट्स के अनुसार ये धांसू स्‍मार्टफोन 65 वॉट फास्‍ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा। इसके अलावा इस फोन में आपको 64 मेगापिक्‍सल का कैमरा दिया जा रहा है। इसके अलावा वनप्लस ने आधिकारिक ट्वीट्स से भी कुछ जानकारियां सामने आई हैं। कंपनी ने बताया है कि OnePlus Nord CE 2 5G MediaTek डाइमेंशन 900 SoC द्वारा संचालित होगा। इसके अतिरिक्त, Nord CE 2 65W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगा, जो OnePlus Nord CE का एक अपग्रेड होगा।

OnePlus Nord CE 2 5G स्मार्टफोन में रियर में तीन कैमरा सेटअप होगा। जिसमें प्राइमरी कैमरा 64MP, दूसरा कैमरा 8MP अल्ट्रा वाइड कैमरा और तीसरा 2MP का मैक्रेो कैमरा हो सकता है। वहीं सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन में 16MP का फ्रंट कैमरा मिल सकता है।

यह भी पढ़ें: Poco M4 Pro 5G स्मार्टफोन इंडिया में 14 हजार रुपये के प्राइस में हुआ लॉन्च, जानिए कैसे है फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

अगर इस स्मार्टफोन के वेरिएंट की बात करें तो कंपनी OnePlus Nord CE 2 5G को 6GB रैम और 8GB रैम के ऑप्शन के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ लॉन्च कर सकती है। साथ ही इस स्मार्टफोन में माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 1TB तक बढाया जा सकता है। अभी फोन की कीमत का खुलासा नहीं किया गया है। लेकिन जानकारों की माने तो भारत में OnePlus Nord CE 2 की कीमत 6GB/128GB मॉडल के लिए 23,999 रुपये और 8GB/128GB संस्करण के लिए 24,999 रुपये हो सकती है।