12GB RAM Smartphones: यदि आप भी ऐसा मोबाइल फोन तलाश रहे हैं जिसमें आपको 12 जीबी रैम मिले और कीमत भी 33 हजार रुपये से कम हो तो हमारी ये खबर खास आप लोगों के लिए है। जी हां, हम आज आपको भारतीय बाजार में मिलने वाले कुछ ऐसे ही स्मार्टफोन्स की जानकारी देंगे जो इस बजट में 12 जीबी रैम से लैस हैं।
आप लोगों की जानकारी के लि बता दें की इस प्राइस रेंज़ में आपको OnePlus और Realme ब्रांड के स्मार्टफोन्स आसानी से मिल जाएंगे। आइए जानते हैं क्या हैं इन स्मार्टफोन्स की खासियतें और कीमतें।
OnePlus Nord 5G Price in India
इस वनप्लस स्मार्टफोन की कुछ अहम खासियतों की बात करें तो इसमें 6.44 इंच फुल-एचडी+ एमोलेड स्क्रीन है। इसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ और प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का इस्तेमाल हुआ है।
स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए OnePlus ब्रांड के इस दमदार स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765जी ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 12 जीबी तक रैम है। 4,115 mAh की बैटरी फोन में जान फूंकने का काम करती है।
फोन में 48MP क्वाड रियर कैमरा सेटअप और सेल्फी के लिए 32MP Sony IMX616 कैमरा सेंसर के साथ 8MP सेकेंडरी कैमरा अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा सेंसर को जगह मिली है।
OnePlus Nord के 12 जीबी रैम/256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपये है। वहीं, इस फोन के 8 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का दाम 27,999 रुपये है। ये स्मार्टफोन केवल Amazon पर बिक्री के लिए उपलब्ध है।
Realme X3 SuperZoom Price in India: इस Realme Mobile फोन की कुछ अहम खासियतों की बात करें तो फोन में 6.6 इंच फुल-एचडी+(2400 x 1080 पिक्सल) अल्ट्रा-स्मूथ डिस्प्ले है। बता दें की ग्राहक इस स्मार्टफोन को Flipkart से खरीद सकते हैं।
स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्लस प्रोसेसर के साथ 12 जीबी तक रैम का साथ मिलेगा। जान फूंकने के लिए Realme X3 SuperZoom में 4,200 mAh की बैटरी है जो 30 वॉट डार्ट फ्लैश चार्ज फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
ये भी पढ़ें- Tips and Tricks: नए फोन में ऐसे ट्रांसफर करें अपना WhatsApp डेटा, ये स्टेप्स आएंगे आपके काम
फोन के पिछले हिस्से मं 64MP क्वाड रियर कैमरा सेटअप और सेल्फी के लिए इस फोन में भी फ्रंट में दो कैमरा सेंसर दिए गए हैं। 32MP Sony IMX616 कैमरा सेंसर और साथ में 8MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा सेंसर है।
रियलमी एक्स3 सुपरज़ूम के 12 जीबी रैम/256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 32,999 रुपये है। वहीं, इस फोन के अन्य मॉडल्स की कीमत कुछ इस प्रकार है, 8 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 27,999 रुपये और 8 जीबी रैम/256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के लिए 29,999 रुपये खर्च करने होंगे।