OnePlus Nord 3 Price cut in india: वनप्लस ने भारत में अपने किफायती वनप्लस नॉर्ड 3 स्मार्टफोन के दाम में कटौती कर दी है। वनप्लस का यह फोन अब पहले से ज्यादा वैल्यू फॉर मनी ऑप्शन बन गया है। बता दें कि OnePlus Nord 3 स्मार्टफोन को भारत में 33,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है। लेकिन अब इस फोन को 29,999 रुपये के शुरुआती दाम पर उपलब्ध कराया गया है। OnePlus की वेबसाइट के अलावा, ऐमजॉन और कंपनी के ऑफिशियल ऑनलाइन सेल पार्टनर के पास हैंडसेट को नई कीमतों के साथ लिस्ट कर दिया गया है।

OnePlus Nord 3: भारत में नए दाम

4000 रुपये की कटौती के बाद वनप्लस नॉर्ड 3 स्मार्टफोन के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की नई कीमत भारत में 29,999 रुपये है। वहीं 16 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 33,999 रुपये है। बता दें कि इन दोनों वेरियंट को क्रमशः 33,999 रुपये और 37,999 रुपये में लॉन्च किया गया था।

OnePlus Nord 3 फीचर्स

वनप्लस नॉर्ड 3 स्मार्टफोन को टेम्पेस्ट ग्रे और मिस्टी ग्रीन कलर ऑप्शन में लिया जा सकता है। फोन में फ्लैट बैक पैनल है और प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 दिया गया है। फोन का आउटर फ्रेम प्लास्टिक का बना है। हैंडसेट में एक अलर्ट स्लाइडर और IR ब्लास्टर दिया गया है। इस स्मार्टफोन में IP54 रेटिंग मिलती है।

वनप्लस नॉर्ड 3 में 6.74 इंच AMOLED डिस्प्ले दी गई है जो 1080 पिक्सल रेजॉलूशन ऑफर करती है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। पैनल HDR10+ सपोर्ट करता है और Dragontrail ग्लास के साथ आता है।

वनप्लस के इस फोन में MediaTek Dimensity 9000 चिपसेट है। इस स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

फोटोग्राफी के लिए वनप्लस नॉर्ड 3 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में रियर पर 50 मेगापिक्सल वाइड Sony IMX890/OIS, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए डिवाइस में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

नॉर्ड 3 स्मार्टफोन OxygenOS 13.1 पर चलता है जो ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड है। इस फोन में 3 साल तक बड़े OS और 4 साल तक सिक्यॉरिटी अपडेट मिलने का वादा किया गया है।