OnePlus Nord 3 5G के बारे में पिछले कई दिनों से लगातार खबरें सामने आ रही हैं। वनप्लस के आने वाले वनप्लस नॉर्ड 3 5जी की तस्वीरें और स्पेसिफिकेशन्स ऑनलाइन लीक हुए हैं। चीन के एक टिप्स्टर ने माइक्रोब्लॉगिंग वेहसाइट ट्विटर पर अपकमिंग नॉर्ड 3 5जी के स्पेसिफिकेशन्स व फोटो पोस्ट किए हैं। जानें Nord 3 5G के बारे में सबकुछ…
लीक से खुलासा हुआ है कि वनप्लस नॉर्ड 3 5जी स्मार्टफोन को Vitamin कोडनेम से लॉन्च किया जाएगा। इससे खुलासा हुआ है कि यूरोप में लॉन्च होने वाले वेरियंट का मॉडल नंबर CPH2493 और भारतीय वेरियंट का मॉडल नंबर CPH2491 होगा। डिवाइस के यूरोपीय एडिशन के लाइव शॉट लीक हुए हैं।
OnePlus Nord 3 5G Leaked Specifications
लीक से खुलासा हुआ है कि वनप्लस नॉर्ड 3 स्मार्टफोन में 6.74 इंच OLED पैनल डिस्प्ले दी जाएगी। स्क्रीन का रेजॉलूशन 2772 x 1240 पिक्सल होगा। फोन में डाइमेंसिटी 9000 चिपसेट और 5000mAh की बैटरी दी जा सकती है। डिवाइस को 16 जीबी रैम, 12 जीबी वर्चुअल रैम और 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ लॉन्च किए जाने की खबर है।
नॉर्ड 3 स्मार्टफोन में आगे की तरफ सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मिलेगा। रियर पर डिवाइस में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरे के साथ 8 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल वाला ट्रइपल रियर कैमरा सेटअप मिलने की खबरें हैं। डिवाइस को ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड OxygenOS के साथ लॉन्च किया जा सकता है। फोन में 88W फास्ट चार्जिंग के साथ 5000mAh की बैटरी मिलने की उम्मीद है।
लीक से यह भी खुलासा हुआ है कि डिवाइस को अलर्ट स्लाइडर के साथ लॉन्च किया जाएगा। लीक तस्वीरों में हैंडसेट के ब्लैक वेरियंट को देखा जा सकता है। इसके अलावा ग्रीन वेरियंट में भी डिवाइस को उपलब्ध कराया जा सकता है।
बता दें कि मार्च 2023 में वनप्लस ने चीन में OnePlus Ace 2V स्मार्टफोन लॉन्च किया था। ऐसा लगता है कि नॉर्ड 3 स्मार्टफोन कंपनी के Ace 2V का रीब्रैंडेड वर्जन होगा। हालांकि, ऐसा लगता है कि दोनों फोन के बीच एक बड़ा फर्क होगा। OnePlus Ace 2V स्मार्टफोन में 64 मेगापिक्सल प्राइमरी दिया गया है लेकिन लीक तस्वीरों से फोन में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा दिया जा सकता है। बता दें कि फिलहाल आने वाले वनप्लस फोन (OnePlus Phone) के बारे में कंपनी द्वारा जानकारी नहीं दी गई है। टिप्स्टर अभिषेक यादव के मुताबिक, नॉर्ड 3 स्मार्टफोन भारत में जून या जुलाई में लॉन्च किया जा सकता है।
