OnePlus Nord 3 5G स्मार्टफोन के बारे में पिछले कई दिनों से लगातार लीक में जानकारी सामने आ रही है। वनप्लस नॉर्ड 3 5जी स्मार्टफोन को जल्द भारत में लॉन्च किए जाने की खबरें हैं। हालांकि, अभी तक वनप्लस ने नए हैंडसेट के लॉन्च से जुड़ी कोई जानकारी शेयर नहीं की है। लेकिन ऐसी खबरें है कि नया वनप्लस स्मार्टफोन (OnePlus Smartphone) अगले महीने यानी जून 2023 में भारत में दस्तक दे सकता है। आने वाले फोन को वनप्लस इंडिया की वेबसाइट पर देखा गया है। जिससे यह पुष्टि जरूर हुई है कि नया वनप्लस स्मार्टफोन भारत आ रहा है। OnePlus Nord 3 5G के साथ कंपनी द्वारा नए TWS ईयरबड्स भी लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।
टिप्स्टर मुकल शर्मा द्वारा शेयर किए गए एक ट्वीट के मुताबिक, वनप्लस नॉर्ड 3 5जी स्मार्टफोन को कंपनी की भारतीय वेबसाइट पर देखा गया है। टिप्स्टर का कहना है कि वनप्लस नॉर्ड बड्स 2r को भी स्मार्टफोन के साथ लॉन्च किया जा सकता है। OnePlus Nord 3 5G स्मार्टफोन को इंडियन BIS वेबसाइट पर भी देखा गया था। और एक टिप्स्टर ने भी यह दावा किया था कि इस स्मार्टफोन को मई के आखिर और जून की शुरुआत में भारत में लॉन्च किया जा सकता है।
OnePlus Nord 3 5G specifications (expected)
रिपोर्ट्स के मुताबिक, वनप्लस नॉर्ड 3 5जी स्मार्टफोन कंपनी के OnePlus Ace 2V का रीब्रैंडेड वर्जन हगा। वनप्लस ऐस 2वी स्मार्टफोन को मार्च 2023 में चीन में लॉन्च किया जा चुका है। अगर यह सही है तो वनप्लस नॉर्ड 3 5जी में मिलने वाले फीचर्स का अनुमान लगाया जा सकता है।
OnePlus Nord 3 5G स्मार्टफोन में 6.7 इंच 1.5K AMOLED डिस्प्ले दी जाएगी। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9000 चिपसेट हो सकता है। कैमरे की बात करें तो आने वाले वनप्लस फोन को 64 मेगापिक्सल प्राइमरी, 8 मेगापिक्सल सेकंडरी और 2 मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ लाया जा सकता है। फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा।
वनप्लस नॉर्ड 3 5जी स्मा4टफोन में 5000mAh बैटरी मिलने की उम्मीद है जो 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी। स्मार्टफोन में 12 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज जैसे फीचर्स मिलेंगे। सॉफ्टवेयर की बात करें तो वनप्लस नॉर्ड 3 5जी को ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड OxygenOS 13 के साथ लॉन्च किए जाने की उम्मीद है