आखिरकार OnePlus ने लंबे इंतजार के बाद OnePlus Nord 2T 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया। नए स्मार्टफोन में 80W SuperVOOC चार्जिंग मिलती है। वनप्लस के लेटेस्ट डिवाइस में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1300 चिपसेट मिलता है। गौर करने वाली बात है कि एक महीने से कम समय में लॉन्च होने वाला यह कंपनी का चौथा प्रॉडक्ट है। इससे पहले कंपनी OnePlus 10, OnePlus Nord CE 2 Lite और OnePlus Nord Buds लॉन्च किए थे।
OnePlus Nord 2T 5G Price
वनप्लस नॉर्ड 2टी 5जी के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 369 यूरो (करीब 35,720 रुपये) है। हैंडसेट के 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 469 यूरो (करीब 45,400 रुपये) में खरीदा जा सकता है।
फिलहाल कंपनी ने वनप्लस नॉर्ड 2टी को भारत में लॉन्च किए जाने से जुड़ी कोई जानकारी नहीं दी है। ब्रैंड ने हाल ही में भारत में वनप्लस नॉर्ड सीई2 और वनप्लस नॉर्ड सीई 2 लाइट स्मार्टफोन्स लॉन्च किए हैं। हालांकि, डिवाइस को भारत में नॉर्ड 3 नाम से लॉन्च किया जा सकता है।
OnePlus Nord 2T 5G Specifications
वनप्लस नॉर्ड 2टी 5G में 6.43 इंच एमोलेड डिस्प्ले दी गई है जिसमें पंच-होल कैमरा मौजूद है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है। स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1300 चिपसेट मिलता है। बता दें कि डाइमेंसिटी 1300 चिपसेट के साथ आने वाला यह दुनिया का पहला फोन है। वनप्लस का यह फोन ऐंड्रॉयड 12 बेस्ड Oxygen 12 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आता है।
बात करें कैमरे की तो वनप्लस नॉर्ड 2टी 5जी में रियर पर 50 मेगापिक्सल प्राइमरी, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड और 2 मेगापिक्सल मोनोक्रोम लेंस दिए गए हैं। सेल्फी और विडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल फ्रंट सेंसर मौजूद है। वनप्लस नॉर्ड 2टी को पावर देने के लिए हैंडसेट में 4500mAh की बैटरी दी गई है जो 80W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट करती है।
फोन में स्क्रीन की सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 दिया गया है। फोन में इन-डिस्पले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है। वनप्लस नॉर्ड 2टी में यूएसबी टाइप-सी ऑडियो और स्टीरियो स्पीकर्स दिए गए हैं। हैंडसेट में 5जी, ड्यूल 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस, एनएफसी, यूएसबी टाइप-सी जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स हैं। स्मार्टफोन का डाइमेंशन 159.1×73.2×8.2 मिलीमीटर और वज़न 190 ग्राम है।