देश की टेलिकॉम इंडस्ट्री पर फिलहाल तीन बड़ी कंपनियों Reliance Jio, Airtel और Vodafone Idea (Vi) का प्रभुत्व है। तीनों कंपनियों के पास अपने करोड़ों ग्राहकों के लिए अलग-अलग कैटिगिरी वाले प्रीपेड प्लान मौजूद हैं। आज हम आपको बताएंगे जियो, एयरटेल और वोडाफोन के उन प्रीपेड प्लान्स के बारे में जिनकी कीमत 300 रुपये से कम है। इन प्रीपेड प्लान में डेली डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग जैसे फायदे मिलते हैं। आइये जानें 300 रुपये से कम वाले जियो, एयरटेल और वोडा प्लान्स के बारे में सबकुछ।
Airtel के 300 रुपये से कम वाले प्रीपेड प्लान
एयरटेल के पास ऐसे कई प्लान हैं जो 1 जीबी डेटा हर दिन ऑफर करते हैं। 209 रुपये, 239 रुपये और 265 रुपये वाले प्लान 300 से कम में आते हैं। इन तीनों ही प्रीपेड प्लान की वैलिडिटी अलग-अलग होती है। इन तीनों प्लान में 1 जीबी डेटा हर दिन मिलता है। इसके अलावा प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉल, डेली एसएमएस बेनिफिट और एक महीने के लिए ऐमजॉन प्राइम का सब्सक्रिप्शन फ्री मिलता है। वहीं 209 रुपये वाले प्रीपेड प्लान की वैलिडिटी 21 दिन, 239 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 24 और 265 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 28 दिन है।
बता दें कि एयरटेल ने हाल ही में 296 रुपये वाला कैलेंडर मंथ प्लान भी लॉन्च किया है। इस प्लान की वैलिडिटी 30 दिन है। इस प्रीपेड में अनलिमिटेड वॉइस कॉल, 100 एसएमएस हर दिन और पूरे महीने के लिए 25 जीबी डेटा मिलता है। प्लान में मिलने वाला डेटा खत्म हो जाने के बाद वैलिडिटी 50 पैसे प्रति एमबी रहती है।
Reliance Jio के 300 रुपये से कम वाले प्रीपेड प्लान
जियो के पास भी 300 रुपय से कम में ऐसे प्रीपेड प्लान मौजूद हैं जो 30 दिन की वैलिडिटी के साथ आते हैं। रिलायंस जियो ने हाल ही में 259 रुपये वाला प्रीपेड प्लान पेश किया है। इस प्रीपेड प्लान में हर दिन 1.5 जीबी डेटा मिलता है। हर दिन मिलने वाले डेटा लिमिट के खत्म होने के बाद स्पीड घटकर 64Kbps रह जाती है। डेली डेटा के अलावा रिलायंस जियो के इस प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग भी मिलती है। ग्राहकों को हर दिन 100 एसएमएस और जियो ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलता है। प्लान की वैलिडिटी एक महीना है।
रिलायंस जियो के पास 239 रुपये वाला एक प्रीपेड प्लान भी है। इस प्लान में 1.5 जीबी डेटा हर दिन मिलता है। इस प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉल भी ऑफर की जाती है। प्लान में हर दिन 100 एसएमएस भी मिलते है। जियो के इस प्रीपेड प्लान की वैलिडिटी 28 दिन है। इस प्लान के साथ जियो सर्विसेज जैसे जियो मूवीज, जियो क्लाउड का सब्सक्रिप्शन फ्री मिलता है।
Vodafone Idea plans के 300 रुपये से कम वाले प्रीपेड प्लान
वोडाफोन आइडिया के पास 239 रुपये वाला प्रीपेड प्लान है जिसमें हर दिन 1 जीबी डेटा मिलता है। इस प्रीपेड प्लान में 100 एसएमएस हर दिन और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा है। प्रीपेड प्लान के साथ Vi Movies, Disney+ Hotstar समेत दूसरे ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है।
इसके अलावा 299 रुपये वाला प्रीपेड प्लान भी है जिसमें हर दिन 1.5 जीबी डेटा ऑफर किया जाता है। इस प्लान में 100 एसएमएस हर दिन और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा है। इस प्रीपेड प्लान की वैलिडिटी 28 दिन है। प्लान में रात 12 से सुबह 6 बजे के बीच बिना कोई एक्स्ट्रा चार्ज के अनलिमिटेड डेटा इस्तेमाल के लिए मिलता है। इस प्लान में वीकेंड डेटा रोलओवर की सुविधा है और हर दिन बिना एक्स्ट्रा कॉस्ट के 2 जीबी का बैकअप डेटा मिलता है। प्रीपेड प्लान में Vi Movies का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है।