स्‍मार्टफोन मार्केट में कई शानदार स्‍मार्टफोन लॉन्‍च हो रहे हैं। इसी क्रम में OnePlus एक नया स्‍मार्टफोन लॉन्‍च करने की तैयारी कर रहा है। कंपनी की इस फोन की स्‍पेसिफिकेशन ऑनलाइन लीक हो चुकी है। यह बजट फोन OnePlus Nord 2 CE Lite 5G है। यह फोन इस साल के अंत में लॉन्‍च हो सकता है। अगर आप भी इस फोन को खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो इस फोन के स्‍पेसिफिकेशन के बारे मे विस्‍तार से जान लीजिए।

बताते चले की कई स्‍मार्टफोन साइटों पर स्‍मार्टफोन्‍स के स्पेसिफिकेशन लीक हुए हैं। जिसके अनुसार, कहा जा रहा है कि वनप्लस का ये बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन 6.59 इंच के फुल-एचडी फ्लूइड डिस्प्ले के साथ आएगा और इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 5G चिपसेट दिया जा सकता है। इस स्‍मार्टफोन में 8GB तक रैम और 256GB तक ऑनबोर्ड स्टोरेज दिया जाएगा। अपकमिंग OnePlus Nord 2 CE Lite 5G में 64MP का कैमरा और 5000mAh की पॉवरफुल बैट्री दी जा सकती है।

स्‍पेसिफिकेशन
इस फोन के कैमरे की बात करें तो इसमें 64-मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर और दो 2-मेगापिक्सल के सेकेंडरी सेंसर के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। जबकि सेल्‍फी के लिए 16-मेगापिक्सल कैमरा होने की बात कही जा रही है। इसके अलावा इस फोन के 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh होने की संभावना है। इस फोन के क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 5G चिपसेट के साथ लॉन्‍च होने को कहा जा रहा है। जिसमें 6GB या 8GB रैम दिया जा सकता है। वनप्लस के इस स्मार्टफोन को 128GB या 256GB स्‍टोरेज दिया जा सकता है। हालाकि इसमें एक्‍पेंडेबल स्‍टोरेज की भी सुविधा दी जा सकती है, जिसे लेकर अभी तय नहीं किया गया है।

यह भी पढ़ें: EPFO ने दी चेतावनी, कभी न करें ऐसी गलतियां वरना हो सकता है पैसों का बड़ा नुकसान

यहां हुई जानकारी लीक
OnePlus Nord 2 CE Lite 5G की डिटेल्स टिपस्टर स्टीव हेमरस्टोफ़र (@OnLeaks) द्वारा स्मार्टप्रिक्स के सहयोग से शेयर किए गए हैं। अपकमिंग वनप्लस स्मार्टफोन को लेकर दावा किया जा रहा है कि इस फोन को सबसे पहले भारत में लॉन्च किया जाएगा। इसके बाद अन्‍य देशों में लॉन्‍च किया जाएगा। इस फोन में 6.59 इंच का फुल-एचडी फ्लूइड डिस्प्ले दिया जा सकता है।

OnePlus Nord CE 2 5G इस महीने ही होगा लॉन्‍च
वन प्‍लस के एक फोन को इसी महीने फरवरी में लॉन्‍च किया जा सकता है। रिपोर्ट की माने तो OnePlus Nord CE 2 5G को इसी साल 11 फरवरी को लॉन्‍च करने की तैयारी है। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप को स्पोर्ट हो सकता है। हालाकि OnePlus Nord CE 2 और OnePlus Nord CE 2 Lite 5G को लॉन्‍च करने के लिए के लिए अधिकारिक सूचना सामने नहीं आई है।