OnePlus 6T Pre Order Booking: वनप्लस का लेटेस्ट स्मार्टफोन अब एमेजॉन इंडिया की वेबसाइट पर प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध हो गया है। माई स्मार्टप्राइस और एंड्रॉएड प्योर ने इस स्मार्टफोन की लिस्टिंग की जानकारी दी। इन वेबसाइट्स ने बताया कि स्मार्टफोन मेकर वनप्लस के इस लेटेस्ट फ्लैगशिप फोन को 30 अक्टूबर तक ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। इस स्मार्टफोन को खरीदने वाले को मुफ्त टाइप सी ईयरफोन जैसे गिफ्ट भी मिलेंगे। इसके अलावा, ऑफर में अमेजन पे बैलेंस की भी सहूलियत है।
7 अक्टूबर को किए ट्वीट में वनप्लस इंडिया ने कहा था कि आने वाले फ्लैगशिप फोन के लिए कंपनी एक दिलचस्प ऐलान करने वाली है। इस पर एक टि्वटर यूजर ने रिप्लाई में एमेजॉन इंडिया ऐप पर प्री बुकिंग डील का एक स्क्रीनशॉट शेयर किया। लेटेस्ट रिपोर्ट्स के मुताबिक, OnePlus 6T को वेबसाइट के ‘Today’s Deals’ सेक्शन में ‘All Deals’ सेग्मेंट में देखा गया। अगर ग्राहक फोन को Amazon.in के जरिए बुक करेंगे तो उन्हें 500 रुपये का कैशबैक एमेजॉन पे बैलेंस के तौर पर मिलेगा। इसके अलावा, उपभोक्ताओं को टाइप सी ईयरफोन भी मिलेगा। यह टाइप सी बुलेट ईयरफोन वनप्लस का लेटेस्ट प्रोडक्ट है।
लेटेस्ट वनप्लस स्मार्टफोन का ग्लोबल लॉन्च 17 अक्टूबर को होने की उम्मीद है। एमेजॉन इंडिया के पेज पर OnePlus 6T के लिए ‘Notify Me’ के पेज को पिछले महीने से ही एक्टिव कर दिया गया था। बता दें कि इस स्मार्टफोन में 6.4 इंच का एमोलेड डिस्प्ले है। फोन में वॉटरड्रॉप स्टाइल नॉच दिया गया है। वहीं, स्क्रीन का ऐस्पेक्ट रेश्यो 19:9 का है। उम्मीद की जा रही है कि स्मार्टफोन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास की सहूलियत होगी। यह स्मार्टफोन Android 9 Pie ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड होगा और इसमें Snapdragon 845 प्रोसेसर लगा होगा। अटकलों की मानें तो इस फोन में 3700mAh की बैटरी होगी। इसमें वनप्लस की डैशचार्ज टेक्नॉलजी भी होगी।