OnePlus Ace 2 Pro Launch in August: OnePlus जल्द चीन और ग्लोबल मार्केट में अपने नए स्मार्टफोन लॉन्च करने पर काम कर रही है। अब वनप्लस ने आने वाले Ace 2 Series के स्मार्टफोन की लॉन्च टाइमलाइन की पुष्टि कर दी है। कंपनी ने वनप्लस के इस फोन के चिपसेट और दूसरे स्पेसिफिकेशन्स का भी खुलासा कर दिया है। OnePlus Ace 2 Pro को हाल ही में 3C सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा गया है। वनप्लस एस 2 प्रो के इस फोन को GeekBench लिस्टिंग पर भी स्पॉट किया जा चुका है। इसके अलावा वनप्लस ने अपने आने वाले फोल्डेबल स्मार्टफोन के नाम की पुष्टि कर दी है। वनप्लस के फोल्डेबल स्मार्टफोन का नाम OnePlus Open होगा। आपको बताते हैं Ace 2 Pro से जुड़ी जानकारी…

OnePlus Ace 2 Pro स्पेसिफिकेशन्स

OnePlus ने खुलासा कर दिया है कि वनप्लस एस 2 प्रो स्मार्टफोन अगस्त 2023 में लॉन्च किया जाएगा। फिलहाल कंपनी ने लॉन्च डेट का खुलासा नहीं किया है। बता दें कि वनप्लस का कहना है कि यह फोन एरोस्पेश-ग्रेड 3D कूलिंग वाला दुनिया का पहला स्मार्टफोन होगा। कंपनी का दावा है कि aerospace-grade 3D cooling दुनिया का सबसे पावरफुल वैपर चैम्बर है।

आने वाले वनप्लस स्मार्टफोन में 9140mm² का वैपर चैम्बर दिया जाएगा। वनप्लस का दावा है कि यह vapour chamber दो जेनरेशन आगे का है। आने वाले फोन में थ्री-डायमेंशनल ग्रेड कूलिंग सिस्टम होगा। वनप्लस ने पुष्टि कर दी है कि आने वाली डिवाइस में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen प्रोसेसर मिलेगा। डिवाइस में 3.36 गीगाहर्ट्ज़ पर चलने वाला स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 प्रोसेसर मिलने की उम्मीद है।

वनप्लस का दावा है कि पिछली जेनरेशन की तुलना में थर्मल कंडक्टिविटी को 60 प्रतिशत तक बेहतर किया जा रहा है। कंपनी का कहना है कि नई टेकनोलॉजी का इस्तेमाल आने वाली वनप्लस 12 सीरीज और वनप्लस नॉर्ड 5 स्मार्टफोन में भी किया जाएगा। बता दें कि वनप्लस नॉर्ड सीरीज में नॉर्ड 4 को लॉन्च नहीं करेगी क्योंकि चीन के लोग नंबर 4 को अनलकी (खराब) मानते हैं।

कंपनी ने नई टेक्नोलॉजी के साथ स्मार्टफोन का एक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में हाई सेटिंग्स में Genshin Impact प्ले होने के बाद स्मार्टफोन के टेम्परेचर का खुलासा हुआ है। स्मार्टफोन में एरोस्पेस-ग्रेड 3D कूलिंग के साथ 8.5°C तापमान रहता है। जबकि आम स्मार्टफोन में टेम्परेचर 12.8°C रहता है। इससे पहले स्मार्टफोन की 3C लिस्टिंग से खुलासा हुआ था कि आने वाले स्मार्टफोन में 150W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जाएगा।

इससे पहले एक लीक में खुलासा हुआ था कि आने वाले वनप्लस स्मार्टफोन में 1.5K रेजॉलूशन के साथ AMOLED डिस्प्ले दी जाएगी। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ होगा। फोन में 24 जीबी तक चिपसेट और 1 टीबी तक स्टोरेज मिलने की उम्मीद है। डिवाइस में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलने की उम्मीद है। इस फोन में 50 मेगापिक्सल सोनी IMC890 सेंसर मिल सकता है जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेश के साथ आएगा। वनप्लस के इस हैंडसेट में 5000mAh की बैटरी मिल सकती है।