OnePlus Ace 2 Genshin Impact Limited Edition: OnePlus Ace 2 स्मार्टफोन को फरवरी 2023 में चीन में लॉन्च किया गया था। लॉन्च के समय इस स्मार्टफोन को वास्ट ब्लैक और ग्लेशियर ब्लू कलर वेरियंट में उपलब्ध कराया गया था। अब उम्मीद के मुताबिक, वनप्लस एस 2 स्मार्टफोन के लिमिटेड एडिशन वेरियंट का ऐलान कर दिया गया है। OnePlus Ace 2 Genshin Impact Limited Edition में क्या-कुछ है खास? जानें इसके बारे में विस्तार से…
OnePlus Ace 2 Genshin Impact Limited Edition Features
वनप्लस एस 2 जेनशिन इम्पैक्ट लिमिटेड एडिशन में स्टैंडर्ड वेरियंट वाली डिजाइन दी गई है। यह स्मार्टफोन एक लेदर टेक्स्चर वाले रेड-कलर बैक पैनल के साथ आता है। बता दें कि यह कलर Genshin Impact वीडियो गेम में फायर एलिमेंट के एक कैरेक्टर Xiangling से प्रेरित है। यह लावा रेड कलर देखने में काफी शानदार है और इसके बैक पैनल को बनाने में वार्म प्लेन लेदर मटीरियल का इस्तेमाल किया गया है। यह रियर पैनल ड्यूरेबल और नैचुरली स्किन-फ्रेंडली है।
बैक पैनल पर बांये व दांये किनारे पर एक डबल-विंग डायमंड लाइन और दो स्टिचेज देखे जा सकते हैं जिससे फोन को डेलिकेट लुक मिलता है। लिमिटेड एडिशन फोन होने के चलते कंपनी ने नए OnePlus Ace 2 Genshin Impact Limited Edition को एक कस्टम गिफ्ट बॉक्स के साथ लॉन्च किया है जो एक मेटल हैंडल के साथ आता है। नए लिमिटेड एडिशन के साथ कंपनी Xiangling Lihua स्क्रॉल पोस्टर, स्टिकर और वीडियो गेम के कैरेक्टर के इन्फोर्मेशन डिस्प्ले कार्ड भी साथ ऑफर कर रही है।
वनप्लस एस 2 जेनशिन इम्पैक्ट लिमिटेड एडिशन को कस्टम UI थीम के साथ लॉन्च किया गया है। इस फोन में आइकन, वॉलपेपर आदि भी जेनशिन इम्पैक्ट टीम वाले मिलेंगे। फोन में 18GB रैम और 512GB इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है।
नए लिमिटेड एडिशन में बाकी सारे स्पेसिफिकेशन्स ओरिजिनल वनप्लस एस 2 वेरियंट वाले ही हैं। फोन में 6.64 इंच 1.5K AMOLED डिस्प्ले दी गई है जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। हैंडसेट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 प्रोसेसर, 50 मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरे जैसे फीचर्स हैं। वनप्लस का यह स्मार्टफोन 100W चार्जिंग सपोर्ट वाली 5000mAh की बैटरी के साथ आता है।