OnePlus 8 vs OnePlus 7T: हैंडसेट निर्माता कंपनी OnePlus ने हाल ही में अपनी OnePlus 8 Series के अंतर्गत वनप्लस 8 को लॉन्च किया है। अहम खासियतों की बात करें तो इस लेटेस्ट वनप्लस स्मार्टफोन में 48MP कैमरा सेंसर, वार्प चार्ज 30टी फास्ट चार्जिंग सपोर्ट, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

वनप्लस ब्रांड का यह लेटेस्ट स्मार्टफोन कंपनी के मौजूदा वनप्लस 7टी का अपग्रेड वर्जन है। हम आज आपको इस विषय में जानकारी देंगे कि फीचर्स और कीमत के मामले में ये दोनों दमदार स्मार्टफोन एक-दूसरे से कितने अलग हैं।

OnePlus 8 Specifications vs OnePlus 7T Specifications

सबसे पहले बात डिस्प्ले की। डुअल-सिम वाले वनप्लस 8 में 6.55 इंच फुल एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले (2400 x 1080 पिक्सल) है। ब्राइटनेस 1100 निट्स, एचडीआर10+ सपोर्ट, आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है।

वहीं, दूसरी तरफ, वनप्लस 7टी में 6.55 इंच (1,080×2,400 पिक्सल) फ्लूइड एमोलेड डिस्प्ले है, रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ और आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। दोनों ही हैंडसेट में प्रोटेक्शन के लिए 3डी कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास का इस्तेमाल हुआ है।

अब बात प्रोसेसर, रैम और स्टोरेज की। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए वनप्लस 8 में लेटेस्ट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर के साथ ग्राफिक्स के लिए ऐड्रेनो 650 जीपीयू का इस्तेमाल हुआ है। फोन में 12 जीबी तक एलपीडीडीआर4एक्स रैम और 256 जीबी तक स्टोरेज है। वहीं, दूसरी तरफ वनप्लस 7टी में स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855+ प्रोसेसर के साथ फोन में 8 जीबी रैम और 256 जीबी तक स्टोरेज है।

अब बात बैटरी क्षमता की। वनप्लस 8 में जान फूंकने के लिए 4300 mAh की बैटरी दी गई है, यह वार्प चार्ज 30टी सपोर्ट के साथ आती है। वहीं, वनप्लस 7टी में 3800 एमएएच की बैटरी है, यह फोन भी वार्प चार्ज 30टी सपोर्ट के साथ आता है।

अब बात कनेक्टिविटी की। वनप्लस 8 में वाई-फाई 802.11एक्स, ब्लूटूथ वर्जन5.1, एनएफसी, जीपीएस/ए-जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 5जी सपोर्ट है। दूसरी तरफ, वनप्लस 7टी में वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ वर्जन 5.0, 4जी वीओएलटीई, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, एनएफसी, जीपीएस/ए-जीपीएस सपोर्ट दिया गया है। दोनों ही हैंडसेट में सिक्योरिटी के लिए फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर को जगह मिली है।

OnePlus 8 Camera vs OnePlus 7T Camera

वनप्लस 8 के पिछले हिस्से में तीन रियर कैमरे दिए गए हैं, इसमें 48MP प्राइमरी Sony IMX586 कैमरा सेंसर है। साथ में 16MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा सेंसर और 2MP मैक्रो कैमरा सेंसर दिया गया है। फोन के बैक पैनल पर डुअल एलईडी फ्लैश भी है। सेल्फी के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा।

वहीं, दूसरी तरफ वनप्लस 7टी के बैक पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। इसमें 48MP प्राइमरी कैमरा सेंसर, 12MP टेलीफोटो कैमरा सेंसर, 117 डिग्री फील्ड-ऑफ-व्यू के साथ 16MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा सेंसर है।

यह फोन भी डुअल एलईडी फ्लैश के साथ आता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा सेंसर दिया गया है। बता दें कि रियर कैमरा OIS और EIS सपोर्ट के साथ आता है।

OnePlus 8 Price vs OnePlus 7T Price

वनप्लस 8 के तीन कलर वेरिएंट हैं, ऑनिक्स ब्लैक, ग्रीन और नया इंटरस्टेलर ग्लो। फोन के 8 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 699 डॉलर (लगभग 53,200 रुपये), 12 जीबी रैम/256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 799 डॉलर (लगभग 60,800 रुपये) है।

वहीं, दूसरी तरफ OnePlus 7T के 8 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की भारत में कीमत 34,999 रुपये है। 8 जीबी रैम/256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का दाम 37,999 रुपये है। इस फोन के दो कलर वेरिएंट हैं, सिल्वर और ग्लेशियर ब्लू।

अब बात डाइमेंशन की। वनप्लस 8 की लंबाई-चौड़ाई 160.2×72.9×8.0 मिलीमीटर तो वहीं, वनप्लस 7टी की लंबाई-चौड़ाई 160.94×74.4×8.13 मिलीमीटर और वज़न क्रमश: 180 ग्राम और 190 ग्राम है।

Airtel के इस प्लान में है अनलिमिटेड कॉलिंग, 500GB डेटा और DTH का भी फायदा, साथ ही मिलेंगे ढेरों बेनिफिट्स

Aarogya Setu COVID-19 Tracker App: 13 दिन में 5 करोड़ यूजर्स ने डाउनलोड क‍िया आरोग्‍य सेतु ऐप, सार्वज‍न‍िक नहीं होता आपका नाम और नंबर