OnePlus 8 Price, latest smartphones: हैंडसेट निर्माता कंपनी Oneplus के लेटेस्ट स्मार्टफोन वनप्लस 8 को खरीदने का विचार बना रहे हैं तो आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि आज ग्राहकों के पास OnePlus 8 को खरीदने का मौका है। वनप्लस 8 की सेल कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा ई-कॉमर्स साइट Amazon पर होगी।

अहम खासियतों की बात करें तो फोन 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ आता है, साथ ही फोन में जान फूंकने के लिए 4300 एमएएच की दमदार बैटरी दी गई है। वैसे तो फोन के तीन वेरिएंट हैं लेकिन आज केवल दो रैम और स्टोरेज वेरिएंट ही बिक्री के लिए उपलब्ध कराए जाएंगे। सेल शुरू होने से पहले बता दें कि फोन के साथ कई ऑफर्स दिए जा रहे हैं।

OnePlus 8 Features

डिस्प्ले: वनप्लस 8 में 6.55 इंच फुल एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले (2400 x 1080 पिक्सल) है। ब्राइटनेस 1100 निट्स, एचडीआर10+ सपोर्ट, आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। इसके अलावा फोन 40 प्रतिशत कम ब्लू लाइट के साथ उतारा गया है। फोन 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ लॉन्च किया गया है।

प्रोसेसर, रैम और स्टोरेज: स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए फोन में लेटेस्ट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर के साथ ग्राफिक्स के लिए ऐड्रेनो 650 जीपीयू और 12 जीबी तक एलपीडीडीआर4एक्स रैम है। फोन को 256 जीबी तक (यूएफएस 3.0) स्टोरेज के साथ उतारा गया है।

सॉफ्टवेयर: डुअल-सिम (नैनो) वाला वनप्लस 8 स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 (Android 10 smartphone) पर आधारित ऑक्सीजन ओएस 10 पर काम करता है।

बैटरी क्षमता: वनप्लस 8 की बैटरी क्षमता की बात करें तो फोन में जान फूंकने के लिए 4300 mAh की बैटरी दी गई है, यह वार्प चार्ज 30टी सपोर्ट के साथ आती है।

कनेक्टिविटी: वनप्लस 8 में कनेक्टिविटी के लिए 5जी, 4जी एलटीई, ब्लूटूथ वर्जन 5.1, वाई-फाई 6, जीपीएस/ए-जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल है। सिक्योरिटी के लिए फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर को जगह मिली है।

डाइमेंशन: वनप्लस 8 की लंबाई-चौड़ाई की बात करें तो यह 160.2x 72.9×8.0 मिलीमीटर और वज़न 180 ग्राम है।

OnePlus 8 Camera

वनप्लस 8 के पिछले हिस्से में तीन रियर कैमरे दिए गए हैं, इसमें 48MP प्राइमरी Sony IMX586 कैमरा सेंसर है, अपर्चर एफ/1.75। साथ में 16MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/2.2 और 2MP मैक्रो कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/2.4 दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा सेंसर मिलेगा, अपर्चर एफ/2.45 है।

OnePlus 8 Price in India

वनप्लस 8 के 6 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का दाम 41,999 रुपये, 8 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 44,999 रुपये और 12 जीबी रैम/256 जीबी स्टोरेज वाले टॉप वेरिएंट की कीमत 49,999 रुपये है।

वैसे तो फोन के तीन कलर वेरिएंट हैं ग्लेशियल ग्रीन, इंटरस्टेलर ग्लो और ऑनिक्स ब्लैक लेकिन आज केवल ब्लैक और इंटरस्टेलर ग्लो वेरिएंट ही उपलब्ध कराया जाएगा। ग्राहकों के लिए OnePlus 8 की सेल दोपहर 12 बजे Amazon और Oneplus की वेबसाइट पर शुरू होगी।

OnePlus 8 Amazon Offers

दोनों ही वेबसाइट पर ग्राहकों के लिए कई ऑफर्स उपलब्ध होंगे। दोनों ही वेबसाइट पर SBI कार्ड इस्तेमाल करने पर 2000 रुपये का डिस्काउंट है और यह ऑफर ईएमआई ट्रांजेक्शन पर भी लागू होगा।

Amazon से प्री-बुकिंग कराने वाले ग्राहकों को Amazon pay के जरिए अतिरिक्त 1,000 रुपये का कैशबैक मिलेगा। दोनों में से किसी भी वेबसाइट से हैंडसेट खरीदने वाले ग्राहक को Reliance Jio Offer भी मिलेगा।

OnePlus 8 Amazon Offers: मिलेगा Reliance Jio Offer भी (फोटो-अमेजन)

बता दें कि रिलायंस जियो की तरफ से 6000 रुपये के बेनिफिट्स मिलेंगे। ग्राहकों की सहूलियत के लिए प्रमुख बैंकों की तरफ से 12 महीने तक की बिना ब्याज वाली ईएमआई की भी सुविधा होगी।

COVID-19 India Tracker Live: भारत में तेज़ी से बढ़ रहे Corona के मामले, ऐसे मिलेगी मरीजों की आधिकारिक जानकारी

Realme Narzo 10, Moto G8 Plus: ये हैं बेस्ट बजट स्मार्टफोन्स जो होंगे आपके बजट में फिट! देखें पूरी लिस्ट